पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश है। 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर बेरहमी से मारने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
इसी बीच, जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए हवलदार झंटू अली शेख का शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पूरे गांव और आसपास के लोग पहुंचे थे। इस दौरान शहीद जवान के बड़े भाई रफीकुल शेख ने एक भाषण दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
धर्म के नाम पर हो रहे खूनी खेल को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए शहीद जवान के भाई ने कहा कि किसी में दम है तो वह भारतीय सेना से यह पूछकर दिखाए कि वह हिंदू है या मुस्लिम।
पहलगाम हमले के बाद सेना को खबर मिली थी कि जंगलों में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद झंटू अली शेख अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन पर निकले। मुठभेड़ में दुश्मनों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने देश के लिए शहादत दे दी।
शहीद जवान का पश्चिम बंगाल में स्थित उनके पैतृक गांव नदिया जिले में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।
शहीद झंटू अली शेख के बड़े भाई और सेना के जवान रफीकुल शेख ने कहा कि एक सैनिक का न कोई धर्म होता है और न कोई जात होती है।
कब्रिस्तान में शहीद जवान झंटू अली शेख जिंदाबाद के नारों के बीच उनके फौजी भाई ने कहा, किसी में दम है तो बोल के दिखा दे भारतीय सेना हिंदू है... बोल के दिखा दे भारतीय सेना मुस्लिम है। भारतीय सेना एक ऐसी जगह है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन और पारसी एक ही थाली में खाते हैं। एक ही बर्तन में खाना बनता है। भाईचारा देखना है तो फौज में आ जाओ।
भावुक वीडियो में झंटू अली शेख के भाई ने कहा कि मेरा भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा। उसकी जगह कोई नहीं ले सकता। इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन उससे भी ज्यादा गर्व है कि मेरे भाई ने इस देश के लिए, देश की जनता के लिए अपनी जान की आहुति दी है।
उन्होंने आगे कहा, आपने सुना होगा कि पहलगाम में आतंकियों ने हिंदू भाइयों को चुन-चुनकर मारा। मेरा भाई, उन्हीं हिंदुओं की मौत का बदला लेने के लिए जंगलों में टीम के साथ निकल गया। खुद सबसे आगे रहा, बाकी जो भगवान को मंजूर था वो हुआ।
*Just listen to the 2-minute speech of Subedar Rafiqul Sheikh at the funeral of his martyred brother, Havildar Jhantu Ali Sheikh.
— Mohit Chauhan (@mohitlaws) April 26, 2025
Goosebumps❤️🇮🇳 pic.twitter.com/wqQN0mlgy2
कश्मीर पर ट्रंप का दावा: भारत-पाक 1000 साल से लड़ रहे हैं!
उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत: 1 मई तक झमाझम बारिश का अलर्ट!
शाहरुख खान का मेट गाला में धमाका: सब्यसाची के साथ करेंगे डेब्यू, फैंस उत्साहित!
PSL में इन 2 खिलाड़ियों ने मोहम्मद रिजवान की टीम को चटाई धूल, IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
पहलगाम हमले से हर भारतीय आहत, आतंकवादियों को मिलेगा करारा जवाब: पीएम मोदी
सूर्या का अनोखा शॉट देख Hardik Pandya हुए हैरान, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन!
भीषण बारिश का अलर्ट: 28 अप्रैल से 1 मई तक उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं
दिल्ली में ज़मीन पर कब्ज़ा: चोर ही नहीं, सीनाज़ोर भी... सीलमपुर में सरकारी भूमि समतल!
पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, भारत पर लगाए बेबुनियाद आरोप
घर-घर तलाशी, अवैध बांग्लादेशी गिरफ़्तार; गृह मंत्री का अल्टीमेटम!