पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के चलते अल्पकालिक वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है. इस बीच, एक पाकिस्तानी नागरिक ने कराची लौटते समय अपना दर्द बयां किया.
अटारी सीमा पर उस नागरिक ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, हम दिल्ली आए थे और अब कराची में अपने घर वापस जा रहे हैं. हम अपने ससुराल आए थे. हमें 45 दिन का वीजा मिला था. पहलगाम में जो भी हुआ, वह गलत हुआ और ऐसा नहीं होना चाहिए था. इसकी सजा सभी को भुगतना पड़ रहा है. यह बहुत बुरा हुआ और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दें.
जब उनसे पूछा गया कि आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के फैसले को वह किस तरह देखते हैं, तो उन्होंने कहा, पीएम मोदी साहब ने सही किया, लेकिन एक चीज इसमें गलत हुई है. मेरी पत्नी भारतीय है, हम उनको छोड़कर आए तो ये नहीं होना चाहिए. उनको जाने की इजाजत दो. कोई ऐसा रास्ता निकाला जाए ताकि ऐसे लोग इसमें न पिसें.
उन्होंने आगे कहा, मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बच्चा पैरालाइज्ड है, उसको लेकर आना और मां को छोड़कर आना... बच्चे पूरे रास्ते रोते-रोते आए हैं, तो यह नहीं होना चाहिए. जो इस तरह के परिवार हैं, तो उनको इजाजत हो कि वो जा सकें और वहां से आ सकें. एंबेसी बंद होने से ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.
पासपोर्ट के मुद्दे पर उन्होंने कहा, मेरी पत्नी को वहां अभी नागरिकता नहीं मिली है, यह है कि जल्दी ही मिल जाएगी. ऐसा नहीं है कि नागरिकता नहीं मिलेगी.
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि पहलगाम में जो हुआ वह बिल्कुल गलत हुआ. कोई भी आम आदमी कभी भी नहीं चाहेगा कि दूसरा इंसान मारा जाए, तो ये चीजें गलत हैं. जो लोग ऐसा काम कर रहे हैं, उनको कड़ी सजा मिलनी चाहिए क्योंकि उनकी वजह से पूरी कौम बर्बाद हो रही है.
उस नागरिक ने सवाल उठाया, अब हमारा क्या कसूर था? या उन लोगों का क्या कसूर था जो परेशान होकर वहां से आ रहे हैं या यहां से जा रहे हैं? हमला करने वालों को छोड़ना नहीं चाहिए, उनको तो ऐसी सजा मिले कि वो याद रखें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब से एक गुजारिश है कि जैसे मेरी पत्नी को आने में परेशानी हो रही है, तो वो इस बात को समझें. उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. मां से बिछड़ना बहुत तकलीफदेह है.
Attari, Punjab: A Pakistani national says, We came to Delhi and are now going back to our home in Karachi... What happened was wrong, and it should not have happened. The punishment for this is that innocent people are suffering, and it s very tragic... pic.twitter.com/IGRetvx91j
— IANS (@ians_india) April 27, 2025
क्या 27 करोड़ काफी हैं या और चाहिए? ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, उड़ा मजाक!
मयंक यादव की रफ्तार के आगे हिटमैन रोहित शर्मा हुए पस्त
कर्नाटक CM के बयान पर पाकिस्तान में बवाल, पहलगाम हमले पर देनी पड़ी सफाई
POK में बाढ़ का खतरा, पाकिस्तान ने भारत पर जेहलम में पानी छोड़ने का आरोप लगाया
अरब सागर में नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, दुश्मन को एंटी-शिप मिसाइल से चेतावनी!
दिल्ली में ज़मीन पर कब्ज़ा: चोर ही नहीं, सीनाज़ोर भी... सीलमपुर में सरकारी भूमि समतल!
ब्रह्मोस का खौफ: पल भर में पाकिस्तान को कर देगी तबाह, भारतीय नौसेना ने दिखाया दम
रमीज राजा का सनसनीखेज दावा: भारत चाहे तो तबाह हो सकता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड!
दक्षिण के निर्देशक ने मंच पर किया प्यार का इजहार, पूछा - 31 अक्टूबर को मुझसे शादी करोगी?
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग से भारतीय नागरिक लौटे