जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद युद्ध की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है।
सिद्धारमैया ने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। इस बयान को पाकिस्तान में खूब प्रसारित किया गया, जिसमें दिखाया गया कि भारत के लोग ही अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और पहलगाम हमला सरकार की गलती का नतीजा है।
इस बयान के बाद बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों ने सिद्धारमैया पर पलटवार किया।
विवाद बढ़ने पर सिद्धारमैया ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, मैंने कहा कि मैं युद्ध के विरोध में नहीं हूं, बल्कि इस समय यह युद्ध नहीं होना चाहिए। इस घटना में 26 लोग मारे गए हैं। सुरक्षा प्रदान करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सिद्धारमैया और कांग्रेस पर हमला बोला है। आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह एक शर्मनाक बयान है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस पाकिस्तान के पक्ष में बयान क्यों दे रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने भी सिद्धारमैया के इस बयान को पाकिस्तान प्रेम बताया है और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
सिद्धारमैया के युद्ध को लेकर दिए गए बयान को पाकिस्तानी मीडिया में जमकर दिखाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पाकिस्तान पर युद्ध छेड़ने के लिए तैयार है, लेकिन भारत में इस निर्णय से असंतोष है। वीडियो में सिद्धारमैया यह कहते दिख रहे हैं कि पहलगाम की घटना के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम की घटना सुरक्षा विफलता का परिणाम थी।
*Bengaluru, Karnataka: CM Siddaramaiah says, ...I said that it (war) is inevitable, but it must be done with Pakistan, but I did not say that there should be no war. It is the responsibility of the central government to provide security, 26 people died in the incident... I said… pic.twitter.com/ovkkgvNYXy
— ANI (@ANI) April 27, 2025
शख्स ने होशियारी में लगाई होठों पर फेवीक्विक, फिर शांत हो गया सुलेमानी कीड़ा !
मध्य प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों को CM का तोहफा, 5% महंगाई भत्ता बढ़ा!
भरतपुर में मनचले की सड़क पर हुई धुनाई, युवती ने जूतों और थप्पड़ों से सिखाया सबक
हिटमैन फंसे जाल में, पांड्या हुए बोल्ड! मयंक यादव की तूफानी वापसी
पाकिस्तानी TikTok स्टार सामिया हिजाब का कथित निजी वीडियो लीक, पूर्व प्रेमी पर आरोप
एके-47 और M4 राइफलों से लैस आतंकी, 22 घंटे पैदल चलकर पहलगाम पहुंचे: जांच में सनसनीखेज खुलासे
लखनऊ की हार का बदला मुंबई ने लिया, लगातार 5वीं जीत!
बुमराह को छक्का मारकर चिढ़ाया, डगआउट में पंत और ज़हीर की हंसी छूटी!
गंगा को हल्के में लेना पड़ा भारी: हरियाणा का पर्यटक काल के गाल में समाया
PSL में इन 2 खिलाड़ियों ने मोहम्मद रिजवान की टीम को चटाई धूल, IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड