पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार की सुबह, बांदीपोरा की नाज कॉलोनी में आतंकी जमील अहमद शीर गोजरी के दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया गया। जमील 2016 से सक्रिय था।
उधर, वंडिना, जैनापोरा निवासी आतंकी अदनान शफी का घर भी ढहा दिया गया। अदनान शफी एक साल पहले आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था।
सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे समेत पांच और आतंकियों के घर भी ध्वस्त कर दिए हैं। दो दिन में सात आतंकियों व उनके मददगारों के घर जमींदोज हो चुके हैं।
घाटी में 63 आतंकी ठिकानों पर छापे मारे गए और 1,500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अकेले अनंतनाग से ही करीब 175 संदिग्ध पकड़े गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर समेत कई अन्य जगहों पर भी आतंकियों व उनके समर्थकों के ठिकानों पर छापे मारकर संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की गई है। ये आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों को रसद, जमीनी सहायता और सुरक्षित पनाह मुहैया कराते हैं। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी शामिल हैं।
कुपवाड़ा के कंडी खास में भी आतंकी हमला हुआ, जिसमें एक स्थानीय निवासी को निशाना बनाया गया।
शुक्रवार रात पुलवामा, शोपियां व कुलगाम में आतंकियों के घर ढहाए गए। पुलवामा में अहसान उल हक शेख, शोपियां में शाहिद अहमद कुट्टे और कुलगाम में जाकिर अहमद गनी के घर गिराए गए।
दक्षिण कश्मीर के कलरूस स्थित लश्कर आतंकी फारूक तीड़वा का घर भी ध्वस्त कर दिया गया।
हमले के मुख्य संदिग्ध सहित दो आतंकियों आदिल ठोकर व आसिफ शेख के घर तलाशी के दौरान विस्फोटक फटने से नष्ट हो गए थे।
सुरक्षाबलों ने घाटी में मौजूद आतंकियों व उनके समर्थकों की व्यापक तलाश और धरपकड़ शुरू की है। हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकी संगठनों से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) व उनके मददगार हैं। सुरक्षा एजेंसियां इनसे आतंकियों के ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
अनंतनाग में सुरक्षाबल सख्त तलाशी अभियान चला रहे हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए पूरे जिले में मोबाइल वाहन जांच चौकियां बनाई गई हैं।
*#WATCH | Bandipora, J&K: Visuals of a destroyed house in Naz Colony, allegedly linked to a terrorist pic.twitter.com/kMi9GerBgG
— ANI (@ANI) April 27, 2025
घर-घर तलाशी, अवैध बांग्लादेशी गिरफ़्तार; गृह मंत्री का अल्टीमेटम!
सबसे बड़ा फ्रॉड है ये.... : पंत की फ्लॉप पारी से फैंस का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, बुलंदशहर जाते वक्त गाड़ियों में टक्कर
अरब सागर में नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, दुश्मन को एंटी-शिप मिसाइल से चेतावनी!
अरब सागर में गरजे भारतीय नौसेना के युद्धपोत, एंटी-शिप मिसाइलों का सफल परीक्षण!
हिटमैन फंसे जाल में, पांड्या हुए बोल्ड! मयंक यादव की तूफानी वापसी
रोते हुए पाकिस्तानी युवक की गुहार: आतंकियों को सज़ा दो, हमारा क्या कसूर?
80 वर्ष की दादी ने बॉलीवुड गाने पर बनाई रील, सोशल मीडिया हुआ दीवाना!
कभी भी, कहीं भी : पाक तनाव के बीच नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, अरब सागर में मिसाइल परीक्षण
जोधपुर में भगवा झंडे का अपमान: सड़क पर उतरे लोग, कट्टरता का आरोप