पत्‍नी के अफेयर से तंग आकर TCS मैनेजर ने लाइव आकर लगाई फांसी!
News Image

आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के एक रिक्रूटमेंट मैनेजर ने लाइव फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मैनेजर का नाम मानव शर्मा बताया गया है।

मृतक का 6 मिनट 57 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में मानव भावुक होकर कहते हैं कि पुरुषों को भी संरक्षण मिलना चाहिए, वरना एक दिन कोई भी आदमी नहीं बचेगा, जिस पर इल्जाम लगाए जा सकें।

एयरफोर्स से रिटायर्ड मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव की शादी 30 नवंबर, 2024 को बरहन निवासी निकिता से हुई थी। शादी के बाद दोनों मुंबई में रहने लगे, लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए।

परिवार का दावा है कि निकिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। इसके बाद 23 फरवरी को मानव अपनी पत्नी के साथ आगरा आया और उसे मायके छोड़कर लौटा। परिवार का आरोप है कि वहां ससुरालवालों ने भी उसे धमकाया, जिससे वह तनाव में आ गया। इसके बाद 24 फरवरी को सुबह 5 बजे मानव ने अपने घर में फांसी लगा ली।

सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मानव ने अपनी मानसिक स्थिति और पत्नी द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, सॉरी बाबा, सॉरी मम्मी, सॉरी अक्कू। मर्दों के बारे में कोई बात क्यों नहीं करता? वे बहुत अकेले हैं। मेरी पत्नी मुझे धमकाती थी कि मेरे जाने से सब ठीक हो जाएगा। ये वीडियो अथोरिटी और लॉ के लिए हैं। ये बताने के लिए कि उन्हें पुरुषों को प्रोटेक्ट करना चाहिए, क्योंकि अगर कोई पुरुष बचेगा नहीं तो आरोप किस पर लगाए जाएंगे।

मानव ने वीडियो में भावुक होते हुए आगे कहा कि वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। वहीं जानते है कि उनके करने से किसी को कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा। अंत में वह बताते है कि उनकी वाइफ का किसी के साथ अफेयर चल रहा है और रोते हुए कहते हैं, डोंट टच माई पेरेंट्स।

मानव के पिता ने बताया कि घटना के बाद उसे मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 26 फरवरी को परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन शिवरात्रि ड्यूटी का हवाला देकर मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

इसी बीच मानव की पत्नी निकिता ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, मैंने मानव के परिवार को बताया कि वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। वह शराब पीते थे और कई बार मुझे मारते थे। मैंने पहले भी उन्हें सुसाइड से बचाया था।

एक तरफ जहां परिवार न्याय की मांग कर रहा है वहीं पत्नी के ऐसे बयान ने मामले को और उलझा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और अब देखना होगा कि मामला कहां तक जाता है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पर्यटकों से वीरान जम्मू-कश्मीर! होटल मैनेजर जनता से कर रहे अपील, दे रहे सुरक्षा का भरोसा

Story 1

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान ने चीन से लगाई मदद की गुहार!

Story 1

कौन है वो सारा? शुभमन गिल ने आखिरकार उठाया सच्चाई से पर्दा

Story 1

पहलगाम हमले पर RSS प्रमुख: राजा अपने कर्तव्य का पालन करे!

Story 1

क्या रे हीरो, अभी आ रहा है? रोहित शर्मा ने उड़ाया शार्दुल ठाकुर का मज़ाक, वीडियो वायरल

Story 1

युद्ध की स्थिति में भी भारत में नहीं होगा जल संकट! मंत्री का बड़ा दावा

Story 1

क्या शक्तिमान की पोशाक वाकई में WWF से चुराई गई? वायरल हो रही तस्वीरों ने मचाई खलबली!

Story 1

कश्मीर में आतंक का तांडव: पहलगाम के बाद कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या

Story 1

लंदन में पाक अधिकारी की शर्मनाक हरकत: अभिनंदन का गला रेतने की धमकी!

Story 1

अपने कबाड़ से कैसे जंग लड़ेगा पाकिस्तान? जमीन, आसमान से लेकर समंदर तक भारत की जबरदस्त तैयारी