पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं.
लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस पार्टी को तुरंत नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन वापस लेने की मांग की है. मध्य प्रदेश के राघोगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके लक्ष्मण सिंह के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है.
बीजेपी ने लक्ष्मण सिंह के बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. एमपी बीजेपी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दिग्विजय सिंह के भाई ने INDI गठबंधन समेत अपनी ही पार्टी के नेता राहुल गांधी पर सवाल उठाए हैं.
लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यह बचपना कब तक झेलेंगे.
मंगलवार को पहलगाम में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए राघौगढ़ में आयोजित शोक सभा के दौरान लक्ष्मण सिंह ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बोलने से पहले 10 बार सोचना चाहिए, नहीं तो चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.
उमर अब्दुल्ला पर आरोप लगाते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि चुनी हुई सरकार यह तय करती है कि फौज कहां लगेगी और पुलिस कहां लगेगी. जहां फौज लगी है, वहां हमला नहीं हुआ. जहां टूरिस्ट थे, वहां मुख्यमंत्री ने पुलिस क्यों नहीं लगाई. वहां एक भी सिपाही क्यों नहीं था.
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इसका दोषी कौन है, आतंकवादी तो है ही, पर वो मिला हुआ है. उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं.
उन्होंने कांग्रेस को मेल करके राहुल गांधी से भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन वापस लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को समर्थन वापस लेना चाहिए और इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि उमर अब्दुल्ला ने अभी तक हमले को लेकर जवाब क्यों नहीं दिया है.
*दिग्विजय सिंह के भाई व कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने INDI गठबंधन समेत अपनी ही पार्टी के नेता राहुल गाँधी पर उठाए सवाल... pic.twitter.com/wNEPwjY2SS
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) April 25, 2025
RCB की राह पर नीतीश रेड्डी, SRH को प्ले-ऑफ में पहुंचाने की भरी हुंकार
सिंधु जल रोकने का दावा: जनता को मूर्ख बना रही सरकार?
पहलगाम हमले के बाद गुजरात में धर-पकड़: अवैध रूप से रह रहे 500 से ज़्यादा लोग हिरासत में
देश की सुरक्षा: रक्षा अभियानों के लाइव प्रसारण पर रोक!
गियर बदलते अंदाज़ पर दिल हार बैठी 17 साल की लड़की, ड्राइवर से रचाई शादी!
पहलगाम में खूनी खेल: पर्यटकों के बीच आतंकी हमले का नया वीडियो सामने
जडेजा का जुगाड़ नहीं आया काम, बीच मैच में बदलना पड़ा बल्ला
तमिल सुपरस्टार के आगे फीका पड़ा धोनी का जलवा, स्टेडियम में गूंजा थाला नाम
पाकिस्तानी खिलाड़ी साजिद खान ने भारत को दी धमकी! पोस्ट में लिखा - याद दिला दूं तुमको...
मध्य प्रदेश में पुलिस अब सांसदों-विधायकों को करेगी सैल्यूट, कांग्रेस का विरोध