जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत द्वारा सिंधु जल समझौता खत्म करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है, और उनके नेता बेतुके बयान दे रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपनी जनता को खुश करने के लिए भारत के खिलाफ जहर उगला है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका खून। इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है।
बिलावल भुट्टो ने कहा, भारत ने ऐलान किया है कि वह सिंधु जल समझौता अब नहीं मानते। मैं इसी सिंधु दरिया के साथ खड़े होकर भारत को कहना चाहूंगा कि सिंधु हमारा है और रहेगा, या इस दरिया से पानी बहेगा या उनका खून। भारत भले ही तादात में अधिक हो लेकिन पाक के लोग बहुत बहादुर हैं। बॉर्डर पर हमारी फौज आपको मुंह तोड़ जवाब देगी।
लेकिन सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान 1971 और कारगिल युद्ध भूल गया है, जो इस तरह की गीदड़भभकी दे रहा है?
दरअसल, भारत द्वारा सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया गया है, जिससे पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है।
गौरतलब है कि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि हुई थी। समझौते के अनुसार तीन पूर्वी नदियों - ब्यास, रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को, तथा तीन पश्चिमी नदियों - सिंधु, चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया।
पाकिस्तान की नियंत्रण वाली नदियां भारत से होकर गुजरती हैं। सिंधु नदी पाकिस्तान की जीवनरेखा है, जिससे घरों में पानी से लेकर सिंचाई होती है। अगर भारत पानी बंद करता है तो पाकिस्तान बूंद-बूंद के लिए तरस जाएगा। यही वजह है कि बिलावल भुट्टो और अन्य पाकिस्तानी नेता परेशान हैं।
पाकिस्तान ने जब भी भारत की तरफ आंख उठाई है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1971 के युद्ध में भारतीय सेना पाकिस्तान के बहुत अंदर तक घुस गई थी। लगभग 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। बाद में शिमला समझौते के तहत भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों को वापस कर दिया था। कारगिल युद्ध में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी।
बिलावल भुट्टो भारत के खिलाफ जहर तो उगल रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता कि ये नया भारत है, और पाकिस्तान को खत्म करने की क्षमता रखता है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौता खत्म करने समेत कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके अलावा वीजा पर आए पाकिस्तानियों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है। इसके बाद पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है।
*Former Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutoo threatens India:
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 25, 2025
“I want to tell India — Sindhu (Indus) is ours, and will remain ours
In Sindhu, either our water will flow or blood of Indians” pic.twitter.com/QLZb2jZkTu
ईरानी बंदरगाह पर भयानक विस्फोट, कई किलोमीटर तक मची तबाही
पाकिस्तान ने पार की बेशर्मी की हदें: अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर किया गला काटने का इशारा
लंदन में पाक की शर्मनाक हरकत: अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर किया आपत्तिजनक इशारा
10 साल बाद मिला मौका, पर 15 दिन में वापसी! वीजा रद्द होने से पाकिस्तानी नागरिकों का दर्द
भुवनेश्वर कुमार की 7 साल बाद वापसी, करुण नायर को मौका, इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया!
पहलगाम हमला: ट्रंप बोले, हजारों सालों से चल रही है लड़ाई
सलमान खान के हमशक्ल का वीडियो वायरल, पहलगाम हमले के बाद फिर चर्चा में
चुप नहीं बैठेगा पाकिस्तान: भारत के एक्शन पर शरद पवार की चेतावनी
ब्रह्मपुरी में अल-मतीन मस्जिद का विस्तार: हिंदू मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाने को मजबूर
पानी रोक लोगे, वैसे भी नहीं आता... भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान में मीम की बाढ़!