जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए हैं. सामान्य वीजा धारकों को 27 अप्रैल 2025 तक और मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल 2025 तक पाकिस्तान लौटना अनिवार्य कर दिया गया है.
वीजा रद्द होने से भारत आए पाकिस्तानी नागरिक परेशान हैं, उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.
पाकिस्तान से आई एक महिला ने बताया कि वह भांजे की शादी में शामिल होने आई थीं. उन्हें डेढ़ महीने का वीजा मिला था, जिसके लिए उन्होंने तीन साल इंतजार किया. अब, भारत सरकार के फैसले के बाद, उन्हें 10 दिनों में ही लौटना पड़ेगा. महिला ने कहा कि परिवार के कई सदस्य शादी में शामिल हो रहे हैं, लेकिन वह नहीं हो पाएंगी. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ों के गलत फैसलों का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इस स्थिति के कारण परिवार बंट गए हैं और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कराची से आए एक शख्स ने बताया कि वह परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए थे. वीजा पर आए इस परिवार को मौजूदा हालात और रास्ते बंद होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर लड़ना और आम आदमी को परेशान करना गलत है. उन्होंने हिंसा करने वालों की निंदा करते हुए कहा कि इस्लाम बेगुनाहों को मारना नहीं सिखाता. उन्होंने सरकार से वीजा नियमों में नरमी बरतने की अपील की.
पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार के निर्देश के चलते अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान लौटने वालों की भीड़ है. यूपी आए मोहम्मद रशीद और बस करी का परिवार रिश्तेदार की शादी और शोक में शामिल होने आए थे, लेकिन उन्हें 15 दिन में ही लौटना पड़ रहा है. बस करी ने कहा कि गलती कोई और करता है, लेकिन भुगतना आम आदमी को पड़ता है. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन आम लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए. कई परिवार वीजा अवधि से पहले लौटने को मजबूर हैं.
*#WATCH | Attari, Punjab | A Pakistani national on his way back to Pakistan says, We have to return within 15 days, while we were on 1.5 months of visa... Whatever happened was wrong... Islam doesn t teach murder of innocents... There should be leniency with the people on visa...… https://t.co/6MzOl5zneB pic.twitter.com/IqhzhaHdR5
— ANI (@ANI) April 26, 2025
पहलगाम हमला: आतंकी ने पर्यटक को मारी गोली, वीडियो आया सामने
अपने सिर बचा लो, प्रलय मंडरा रहा है: दिल्ली के मंत्री की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
भारत से लड़ना है तो 9 बजे से पहले आ जाना... पाकिस्तानी जनता उड़ा रही शहबाज शरीफ का मज़ाक
नोएडा कंपनी में बॉयलर विस्फोट, दर्जन भर से ज़्यादा घायल!
क्या पहलगाम हमले में मुजाहिद्दीन शामिल? बहन का बड़ा खुलासा, हम निर्दोष हैं!
पहलगाम हमले के बाद गांगुली का आक्रोश: पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं!
पहलगाम हमले पर देश भर में आक्रोश, राहुल गांधी और ओवैसी कैंडल मार्च में शामिल
पहलगाम हमला: आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाने भागे पर्यटक
मैं इंडियन, मेरे दोनों बच्चे पाकिस्तानी : अटारी बॉर्डर पर फंसी महिला की गुहार
कोहली के रेस्टोरेंट में 525 रुपये का भुट्टा: महिला ने बयां किया दर्द, यूज़र्स बोले - मत जाओ बहन!