जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है. कई शक्तिशाली देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है और आतंकवाद के खिलाफ बड़े एक्शन की बात कही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है और इसे बुरा हमला बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव लंबे समय से चल रहा है.
एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं. कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से. वह एक बुरा हमला था (आतंकवादी हमला). उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है. यह वैसा ही रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है लेकिन यह हमेशा से रहा है .
पत्रकारों ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या वे सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर चिंतित हैं? तो ट्रंप ने कहा, उस सीमा पर काफी लंबे समय से तनाव है. ये आप जानते हैं, यह वैसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ये हमेशा से रहा है .
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए.
हमले के बाद, भारत सरकार ने कई कूटनीतिक उपायों की घोषणा की, जैसे अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना (SVES) को निलंबित करना, उन्हें अपने देश लौटने के लिए 48 घंटे का समय देना और दोनों पक्षों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या कम करना.
भारत ने पहलगाम हमले के मद्देनजर 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि को भी रोक दिया है. सिंधु जल संधि पर भारत और पाकिस्तान के बीच नौ साल की बातचीत के बाद 1960 में हस्ताक्षर किए गए थे. इस संधि पर विश्व बैंक की सहायता ली गई थी.
इस संधि के तहत पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) को पाकिस्तान और पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास, सतलुज) को भारत को आवंटित किया गया है. साथ ही, संधि प्रत्येक देश को दूसरे को आवंटित नदियों के कुछ निश्चित उपयोग की अनुमति देती है. इस संधि के तहत सिंधु नदी प्रणाली से 20 प्रतिशत पानी भारत को और शेष 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को आवंटित किया गया है.
*#WATCH | #PahalgamTerroristAttack पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। वह एक बुरा हमला था… pic.twitter.com/yrluDqXQVb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
पहलगाम आतंकी हमला: वहां जाकर मैंने अपनी दुनिया उजाड़ ली... - पत्नी ने बयां किया दर्दनाक मंजर
पहलगाम हमले के बाद रूस ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की चेतावनी दी
कश्मीर: 1500 सालों से जारी है झगड़ा? ट्रंप के बयान ने मचाई खलबली
भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पर पुलिस का एक्शन, 30 लाख लोगों ने देखा था वीडियो
पानी रोक लोगे, वैसे भी नहीं आता... भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान में मीम की बाढ़!
पाकिस्तान का देसी फाइटर प्लेन , पत्थरों से लैस! वायरल वीडियो ने उड़ाया मज़ाक
पहलगाम हमले के बाद लश्कर कमांडर का घर मिट्टी में : सेना का बड़ा एक्शन!
आतंकी से भिड़ने वाले आदिल के परिवार को शिंदे का बड़ा सहारा: 5 लाख की मदद का ऐलान
PoK खोने का डर! LOC पर पाकिस्तानी सेना का भारी जमावड़ा
समर्पण या मौत: कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में फंसे नक्सली दुविधा में, घेराबंदी सख्त, डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ा