पहलगाम हमले में पति खोने वाली हिमांशी को जानते हैं एल्विश यादव, बोले- कॉलेज में साथ थी, 30 बार फोन किया!
News Image

पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. आतंकियों ने टूरिस्टों पर अचानक फायरिंग की, जिसमें कई मासूमों की जान चली गई. बैसरन घाटी में हुए इस हमले में विनय नरवाल नाम के एक नेवी ऑफिसर की भी मौत हो गई. उनकी सात दिन पहले ही हिमांशी नाम की लड़की से शादी हुई थी.

हिमांशी, मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की दोस्त हैं. एल्विश यादव ने अपने हालिया व्लॉग में यह खुलासा किया कि हिमांशी उनके साथ कॉलेज में पढ़ती थीं. हिमांशी और विनय कश्मीर में हनीमून के लिए गए थे जब आतंकी हमले में नेवी ऑफिसर की मौत हो गई. एल्विश ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो उनका कैसा रिएक्शन था.

सोशल मीडिया पर विनय नरवाल के अंतिम संस्कार की कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं जिनमें हिमांशी का हाल देख किसी का भी कलेजा फट जाएगा. एल्विश ने अपने वीडियो में बताया कि कैसे शुरू में तो वो हिमांशी की आवाज सुनकर उन्हें पहचान नहीं पाए थे. फिर उन्होंने जब वीडियो ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने हिमांशी का वो वीडियो देखा था जिसमें वो बता रही थीं कि उनके पति पर हमला कैसा हुआ.

एल्विश ने बताया कि हिमांशी उनके साथ हंसराज कॉलेज में पढ़ा करती थीं. उन्होंने कहा, वो इकोनॉमिक्स ऑनर्स पढ़ रही थी, मेरी साइड वाली क्लास में पढ़ती थी. जब मैंने हिमांशी का वीडियो देखा तो हैरान रह गया कि ये क्या देख लिया मैंने. मेरी उससे 2018 में आखिरी बार बात हुई थी. वो गुड़गांव, मेरे शहर की थी, हम साथ में मस्ती करते हुए मेट्रो से जाया करते थे.

यादव ने कहा कि उनके पास हिमांशी का नंबर था लेकिन उन्होंने कॉल नहीं किया. उन्होंने अपनी कॉलेज की एक दोस्त दिपांशी को फोन किया. यूट्यूबर ने जैसे ही कहा कि मैं एल्विश बात कर रहा हूं, उसने तुरंत बोला कि हां हिमांशी है .

दिपांशी ने आगे बताया कि उसकी हिमांशी से क्या बात हुई थी. उसने ये भी बताया कि वाकई आतंकियों ने उनसे उनका धर्म पूछा था. दिपांशी ने हिमांशी को 30 बार फोन किया था लेकिन 31वीं बारी पर उसने फोन उठाकर रोते हुए सारी कहानी बताई.

एल्विश यादव ने आगे कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है, उन्हें बता दूं कि हिमांशी ने सब बताया है कि क्या-क्या हुआ और कैसे कंफर्म किया कि वो हिंदू है और तब उसे गोली मारी .

यूट्यूबर ने आगे नाराजगी जताई कि ऐसे मामलों पर पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए. किसी के घर का बेटा चला गया और इसमें भी पॉलिटिक्स हो रही है. गलत है कि इंसानियत मर गई है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहलगाम हमले के गुनहगार से परिवार ने झाड़ा पल्ला, बताया मुजाहिद्दीन

Story 1

लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक हरकत: पहलगाम हमले के प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा

Story 1

पहलगाम हमला: आतंकी ने पर्यटक को मारी गोली, वीडियो आया सामने

Story 1

हिंदू हो या मुस्लिम, कुरान पढ़ी है? पहलगाम से लौटी मॉडल का आतंकी हमले पर सनसनीखेज खुलासा

Story 1

हापुड़: बच्ची से रेप के आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई, इलाज के दौरान मौत

Story 1

आतंकियों के घरों पर बुलडोजर: त्राल से कुलगाम तक सेना का फुल एक्शन!

Story 1

RCB से हार के बाद गम में डूबे राजस्थान रॉयल्स के CEO, पहुंचे शराब की दुकान!

Story 1

ससुर से हलाला, फिर प्रेगनेंसी: 7 साल पुराना मामला फिर वायरल!

Story 1

पाहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सैयद शाह को शिंदे ने दी श्रद्धांजलि

Story 1

पहलगाम हमले से पहले मॉडल का खुलासा: कुरान न पढ़ने पर आतंकियों ने की बदसलूकी