पहलगाम हमले के गुनहगार से परिवार ने झाड़ा पल्ला, बताया मुजाहिद्दीन
News Image

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों पर कार्रवाई जारी है। त्राल, कुलगाम और शोपियां में कई आतंकियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया है।

इस कार्रवाई के बाद एक आतंकी की बहन ने कहा कि उसका भाई मुजाहिद्दीन है। पहलगाम हमले में कथित रूप से शामिल उस आतंकी की बहन ने बताया कि सेना के जवानों ने उन सभी को घर से बाहर निकालकर पड़ोसियों के घर छोड़ दिया।

उसने बताया कि जवानों ने कहा कि घर से भेड़-बकरियों को लेकर वहां से चले जाएं। आतंकी की बहन ने यह भी बताया कि उसने देखा कि तभी सेना का एक जवान घर में घुसा और उसके हाथ में कुछ था।

महिला ने आगे कहा कि उन्होंने स्टोर में ले जाकर कुछ रखा, उसे नहीं पता कि उनके पास क्या था, लेकिन उन्होंने विस्फोट के लिए ही कुछ सामान लिया था। युवती ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से वो सेना के उस जवान का चेहरा नहीं देख पाई, लेकिन उसने फौजी वर्दी पहन रखी थी। बस कुछ देर बाद विस्फोट हुआ और सब बर्बाद हो गया। उसने बताया कि घर में दो बहनें और पिता हैं।

पहलगाम के अटैक के बारे में उसने कहा कि उसे कुछ भी नहीं पता है। इसके बारे में सरकार को पता होना चाहिए, ये उनका काम और उनकी जिम्मेदारी है। वो उनके भाई को चाहे जहां से पकड़ें उन्हें उससे कोई लेना देना नहीं है। परिवार निर्दोष है। इस घर में तीन चाचाओं का भी हिस्सा है, जिसमें से दो कमरे उनके हिस्से में आते हैं, लेकिन इन्होंने सब बर्बाद कर दिया।

युवती आदिल हुसैन थोकर की बहन है, जिसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है। ये अनंतनाग जिले का एक स्थानीय आतंकवादी है, जिसे अधिकारियों ने पहलगाम हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया है। अधिकारियों ने कहा कि थोकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है और उसने पाकिस्तानी गुर्गों के साथ मिलकर नरसंहार की योजना बनाने में मदद की थी।

शोफियां के चोटीपोरा गांव में लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को मलबे में तब्दील कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुट्टे पिछले तीन-चार सालों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है और उस पर राष्ट्र विरोधी अभियानों के समन्वय में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है।

कुलगाम के मटालम इलाके में सक्रिय आतंकी जाहिद अहमद का भी घर गिरा दिया गया।

पुलवामा के मुर्रान इलाके में आतंकी अहसान उल हक के घर को विस्फोट से ध्वस्त कर दिया गया। 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लेने वाले अहसान हाल ही में घाटी में फिर से आया था, जिससे खुफिया एजेंसियों के बीच चिंता बढ़ गई थी।

जून 2023 से सक्रिय लश्कर के आतंकवादी एहसान अहमद शेख का एक और दो मंजिला घर ढहा दिया गया।

आतंकवादी हारिस अहमद का घर, जो 2023 से सक्रिय है, पुलवामा के काचीपोरा इलाके में हुए विस्फोट में गिरा दिया गया।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

लाहौर एयरपोर्ट पर भीषण आग! उड़ानों पर रोक, दहशत का माहौल

Story 1

कर्नाटक: पाक समर्थक महिलाओं ने सड़क पर बने पाकिस्तानी नक्शे को हटाया, देशभक्ति पर सवाल

Story 1

हमें तो कहते हैं पास हो जाओ... और खुद! पिता की मार्कशीट देख बेटे का मजेदार रिएक्शन

Story 1

शौहर पाकिस्तानी, पत्नी भारतीय! अटारी बॉर्डर पर बुर्काधारी महिलाओं का हंगामा, एंट्री पर रोक

Story 1

क्या रे हीरो, घर का टीम है क्या? - शार्दुल ठाकुर की रोहित शर्मा ने ली क्लास!

Story 1

सिंधु जल संधि पर बिलावल की धमकी, भारतीयों ने दिया करारा जवाब

Story 1

चुप नहीं बैठेगा पाकिस्तान: भारत के एक्शन पर शरद पवार की चेतावनी

Story 1

हिंदू हो या मुस्लिम, कुरान पढ़ी है? पहलगाम से लौटी मॉडल का आतंकी हमले पर सनसनीखेज खुलासा

Story 1

क्वेटा में बलूच आर्मी का हमला, पाकिस्तानी सैनिकों की गाड़ी आईईडी से उड़ी

Story 1

सिंधु में पानी बहेगा या खून? भारत ने दिया करारा जवाब!