पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में चेतावनी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ सकता है. उन्होंने कहा कि दुनिया को इस संभावना को लेकर चिंतित होना चाहिए क्योंकि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं.
आसिफ ने दावा किया कि भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत द्वारा शुरू की गई किसी भी कार्रवाई का जवाब देगा और अगर स्थिति बिगड़ती है तो इसके दुखद परिणाम हो सकते हैं.
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने भी संसद में परमाणु ताकत होने का बयान देकर देश को तसल्ली देने की कोशिश की, लेकिन उनकी आवाज में घबराहट साफ झलक रही थी. उन्होंने आतंकवाद की निंदा करते हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार किया है.
स्वीडिश थिंक टैंक SIPRI के अनुसार, भारत के पास 172 और पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. पाकिस्तान टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों (TNWs) पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, जो छोटे और मोबाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म से दागे जा सकते हैं. इनका उद्देश्य युद्ध के मैदान में सीमित क्षेत्र में दुश्मन के सैन्य ठिकानों को नष्ट करना है.
पाकिस्तान का दावा है कि ये हथियार भारत की कोल्ड स्टार्ट रणनीति को रोकने के लिए बनाए गए हैं, जिसके तहत भारत सीमित समय में सीमित क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने पिछले कुछ वर्षों में TNWs का निर्माण तेज कर दिया है. इनकी शक्ति आमतौर पर 100 से 1000 किलोटन तक होती है और ये 70 से 100 किलोमीटर के दायरे में पूरी तबाही मचा सकते हैं. चिंता की बात यह है कि पाकिस्तान ने इन्हें अपने मध्य स्तर के सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया है, जिससे इनके अनियंत्रित इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है.
भारत की परमाणु नीति No First Use पर आधारित है, यानी भारत कभी पहले परमाणु हथियार से हमला नहीं करेगा, लेकिन यदि उस पर हमला हुआ तो वह पूरी ताकत से जवाब देगा. भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल है जिनके पास Nuclear Triad है, यानी जमीन, आसमान और समुद्र से हमला करने की क्षमता है. पाकिस्तान के पास यह ताकत नहीं है.
ज़मीन से अग्नि मिसाइल सीरिज, पानी से INS अरिहंत जैसी परमाणु पनडुब्बियां और आकाश से राफेल जैसे लड़ाकू विमान भारत की परमाणु शक्ति को मजबूत बनाते हैं.
स्काई न्यूज से बातचीत में ख्वाजा आसिफ ने यह भी माना कि पाकिस्तान ने अतीत में आतंकवादी संगठनों को समर्थन दिया है, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका और ब्रिटेन के लिए गंदा काम किया और सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में शामिल होकर गलती की. उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियां इस क्षेत्र में होने वाली हर चीज के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराना आसान समझती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल किया गया था.
Pakistani Defence Minister- This stand-off with India can escalate into nuclear face-off. I appeal to International community to pay close attention to this dangerous dispute
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) April 25, 2025
Translation- Pls save us. Salwar phatne wali hai. China has also deserted us.#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/dHxaEJpvdS
LOC पर लगातार दूसरी रात गोलीबारी, पाक राजनयिक ने किया गला रेतने का इशारा, कश्मीर में 5 आतंकियों के घर ध्वस्त
लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर तनाव: अभिनंदन का गला काटने का इशारा!
शक्तिमान की पोशाक चोरी? मुकेश खन्ना के सुपरहीरो के दावे पर सवाल!
जडेजा का बल्ला निकला नियमों से बाहर, मैदान पर दिखाया गुस्सा!
मैं इंडियन, मेरे दोनों बच्चे पाकिस्तानी : अटारी बॉर्डर पर फंसी महिला की गुहार
पाकिस्तान का देसी फाइटर प्लेन , पत्थरों से लैस! वायरल वीडियो ने उड़ाया मज़ाक
पहलगाम हमले पर ट्रंप का बयान: हजारों साल की दुश्मनी...
लंदन में पाकिस्तानी कर्नल की शर्मनाक हरकत: दूतावास से दी गला काटने की धमकी!
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, आतंकियों के मददगार धराए, LoC पर रातभर फायरिंग
पाकिस्तानी राजनयिक की बेशर्मी! लंदन में प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा, वीडियो वायरल