पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक युगल जम्मू-कश्मीर की वादियों में रोमांटिक अंदाज में नाचता हुआ दिखाई दे रहा था। दावा किया गया कि यह वीडियो हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का है, जो हमले से एक दिन पहले अपनी पत्नी के साथ खुश थे।
हालांकि, वीडियो में दिख रहे युगल ने खुद सामने आकर इस दावे को गलत बताया है। यशिका शर्मा, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, और उनके साथी आशीष सेहरावत ने कहा है कि वायरल हो रहा वीडियो उनका है, न कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का।
यशिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका वीडियो कैसे वायरल हो गया और लोग उन्हें शहीद मानकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमले के वक्त वह जम्मू-कश्मीर में नहीं थीं।
युगल ने बताया कि उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं जिससे वे काफी परेशान हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जीवित और सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। 19 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी और वे अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे। हमले के बाद उनकी पत्नी की उनके शव के साथ बैठी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस घटना के बाद ही गलत वीडियो वायरल होना शुरू हो गया।
*सोशल मीडिया पर कल से एक Video वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया जा रहा है।
— Ankit Gautam (@Ankitup11) April 24, 2025
यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने ये Video अपनी बताई है। इन्होंने क्या कहा, सुनिए... pic.twitter.com/JZSo7vlZSo
पहलगाम हमले के बाद लौटी पाकिस्तानी महिला हुईं भावुक, कहा - उसे इस्लाम का मतलब नहीं पता
10 साल की मेहनत से खरीदी फरारी, डिलीवरी के आधे घंटे में ही खाक!
जुरेल और हेटमायर ने फिर डुबोई राजस्थान की लुटिया, फैंस का फूटा गुस्सा!
कश्मीर अटैक: आतंकियों की घुसपैठ और संचार के आधुनिक तरीके
विराट कोहली टॉप गियर में: 9 पारियां, 5 अर्धशतक, ऑरेंज कैप की दौड़ में भी शामिल
क्या CSK फैन देश विरोधी? विदेशी अंपायर के सवाल से मचा बवाल!
पहलगाम हमले का आरोपी: सुरक्षाबलों ने बम से उड़ाया लश्कर आतंकी का घर!
पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकी का घर ध्वस्त, पाकिस्तान में मचा हड़कंप!
पाकिस्तान ने मानी आतंकी पालने की बात, रक्षा मंत्री बोले - 3 दशकों से अमेरिका के लिए कर रहे थे ये गंदा काम
पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी: महिला ने की शांति की अपील