पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है। बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकियों और आतंक की साजिश रचने वाले पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत से पहले पहलगाम में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है। सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनकी मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है।
पीएम मोदी ने कहा, हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, जिन्होंने यह हमला किया, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को, उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर के रहेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।
उन्होंने अंग्रेजी में अपने बयान को दोहराया और पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि भारत आतंकियों की पहचान कर हर एक आतंकी और उनके आकाओं को सजा देकर रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जाएगा।
पीएम मोदी ने दुनिया के उन तमाम नेताओं का भी आभार जताया जो मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम धरती के अंतिम छोर तक उन आतंकियों का पीछा करेंगे। न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस दिशा में दृढ़ है।
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाया है और दुनिया को एक बार फिर इससे अवगत करा दिया है। उन्होंने मानवता और शांति के लिए हिंसा और आतंकी वारदातों का माकूल जवाब देने की बात कही है। साथ ही पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया है कि भारत के दुश्मन कहीं भी हों, दुनिया के किसी भी कोने में छुपे बैठे हों, उनको करारा जवाब दिया जाएगा।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा है। पहले भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने का फैसला किया। इसके साथ ही पाकिस्तान के राजनायिकों को वापस भेजने और अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान से आने वालों लोगों का वीजा तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है और यहां आए पाकिस्तानियों को वतन लौटने के निर्देश दिए गए हैं।
*#WATCH | Ab aatankiyon ki bachhi-kuchhi zameen ko bhi mitti mein milane ka samay aa gaya hai... says PM Modi on #PahalgamTerroristAttack. https://t.co/R04gwi64H0 pic.twitter.com/TDStPkrF4z
— ANI (@ANI) April 24, 2025
पहलगाम हमले के बाद वायरल वीडियो निकला फर्जी, कपल ने बताई सच्चाई: हम अभी भी जिंदा हैं
PSL 2025: लाइव मैच में इफ्तिखार चचा ने खोया आपा, विदेशी खिलाड़ी से भिड़े!
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में मुठभेड़, एक जवान शहीद
आदिल, अली और हाशिम: पहलगाम हमले के आतंकियों की फोटो जारी, 20 लाख का इनाम!
आतंकियों और आकाओं को मिलेगी कल्पनातीत सजा, मिट्टी में मिला देंगे बची-कुची जमीन: पीएम मोदी
क्या मुंबई इंडियंस के पक्ष में फैसले दे रहे हैं अंपायर? ईशान किशन विवाद के बाद विनोद सेशन पर गंभीर आरोप
मेरे पति को गोली मारने के बाद हंस रहा था आतंकवादी : शैलेश की पत्नी का दर्दनाक खुलासा
भारत छोड़ने पर पाकिस्तानी नागरिकों का दर्द: भाईचारा होना चाहिए, ये गलत है!
संदूक में छुपा प्रेमी: जेठ को हुआ शक, तलाशी में खुली पोल
पहलगाम हमले के बाद पाक हाई कमीशन में केक: किस बात का जश्न?