पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री का ऐलान: आतंकवादियों को धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे
News Image

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (24 अप्रैल) को मधुबनी में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस मौके पर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

बिहार की धरती से प्रधानमंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा.

प्रधानमंत्री ने कहा, पूरी दुनिया से कहता हूं... भारत आतंकवादी और समर्थकों की पहचान करेगा. पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा. हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेंड़ेंगे.

यह बातें सुनकर सभा में आए लोग मोदी... मोदी... मोदी चिल्लाने लगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.

बिहार के लिए क्या बोले पीएम मोदी?

मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथिला से जुड़ा है. बिहार से जुड़ा है.

उन्होंने बापू के सत्याग्रह और गांव को मजबूत करने की बात दोहराई. बीते दशक में पंचायतों को सशक्त करने के लिए कदम उठाए गए हैं. दो लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और 5.5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में बने हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंचायतों को पर्याप्त फंड मिले, ये भी सरकार की प्राथमिकता रही. बीते 10 साल में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड पंचायतों को मिला है, जो गांव के विकास में लगा है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले एम्स जैसे अस्पताल सिर्फ दिल्ली में होते थे, लेकिन अब दरभंगा में भी एम्स बन रहा है. 10 सालों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है और झंझारपुर में भी एक नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार में लाखों लोगों का मुफ्त इलाज हो चुका है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 35 फीसद आरक्षण का कानून बनाया गया है. बिहार देश का पहला राज्य था जहां महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया गया.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बड़ा एक्शन तय! राष्ट्रपति से मिले शाह-जयशंकर, विदेश मंत्रालय ने टॉप देशों के डिप्लोमैट को बुलाया

Story 1

कलमा न पढ़ने पर गोली मारने की बात किसने बताई?: नेहा सिंह राठौर का विवादित बयान

Story 1

आतंकियों और आकाओं को मिलेगी कल्पनातीत सजा, मिट्टी में मिला देंगे बची-कुची जमीन: पीएम मोदी

Story 1

योगी से शुभम की पत्नी: बदला चाहिए मुझे, सीएम बोले- आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोक दूंगा

Story 1

हाफ़िज़ सईद की भारत को धमकी: पानी रोका तो खून बहेगा

Story 1

पाकिस्तान के मिसाइल टेस्ट से पहले भारत का शक्ति प्रदर्शन, INS सूरत ने दागी मिसाइल

Story 1

पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले का बेटी ने किया अंतिम संस्कार, पुणे में शोक की लहर

Story 1

आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश

Story 1

पहलगाम में गोली मारने के बाद कुछ देर वहीं रुके थे आतंकी, पत्नी ने सुनाई आपबीती, बेटे ने बताया हुलिया

Story 1

रमीज राजा की जुबान फिसली, PSL को कह डाला IPL!