जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की जान चली गई। उनका पार्थिव शरीर बुधवार देर रात कानपुर स्थित उनके घर पहुंचा। इस दुखद खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
दिल्ली और लखनऊ होते हुए शुभम का पार्थिव शरीर जब कानपुर पहुंचा, तो वहां का दृश्य देखकर सबकी आंखें भर आईं। शादी के बाद शुभम अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पत्नी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह पति को कॉफिन में लेकर घर लौटेंगी।
कानपुर के शुभम द्विवेदी 18 अप्रैल को परिवार के साथ घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। शादी के बाद यह उनका पत्नी के साथ पहला टूर था, जिसे हनीमून भी कहा जा सकता है। शुभम की शादी इसी साल 13 फरवरी को हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही नई नवेली दुल्हन की मांग उजड़ गई।
शुभम की पत्नी ने बताया कि उनके आंखों के सामने आतंकियों ने उनके पति के सिर पर गोली मार दी।
शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या की आंखों से वह भयावह मंजर नहीं जा रहा है। हमले वाले दिन की घटना को बताते हुए उन्होंने कहा, हम लोग हंसी-खुशी बैठे थे। इतने में आतंकी आए और बंदूक रख कर शुभम से पूछा कि हिंदू है कि मुसलमान। पहले हम लोग को कुछ समझ नहीं आया, फिर आतंकियों ने दोबारा पूछा कि हिंदू है कि मुसलमान। हमने जवाब दिया कि हिंदू तो तुरंत गोली मार दिया। सबसे पहले आतंकी हमारे ही पास आए थे और पहली गोली शुभम को मारी।
शुभम के पार्थिव शरीर के सामने बैठी पत्नी एशान्या बेसुध हैं, बस टकटकी लगाए अपने पति को निहार रही हैं। जैसे वह उससे कह रही हों, एक बार उठ जाओ। मेरे लिए उठ जाओ, मुझे यूं अकेला छोड़कर मत जाओ। अभी तो हमने अपना सफर शुरू ही किया था कि तुम मुझे बीच रास्ते में अकेला छोड़कर चले गए।
सामने पति का शव, शव के ठीक सामने एक टेबल पर उसी पति के मुस्कुराते हुए चेहरे की तस्वीर और उसे निहारती पत्नी। यह मंजर जिसने भी देखा, उसका कलेजा फट गया। एशान्या की आंखों के आंसू रोते-रोते सूख गए हैं। वहीं, मां-बहन सभी शुभम के पार्थिव शरीर को देखकर बिलख-बिलख कर रोने लगीं। आज शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शुभम ने कहा था, मैं सबको हरा दूंगा - पत्नी
इससे पहले शुभम और उनकी पत्नी का एक वीडियो सामने आया था। सोमवार, 21 अप्रैल की रात शुभम अपनी पत्नी के साथ हंसी-ठिठोली करते हुए ताश खेल रहे थे। उन्होंने कहा था, मैं सबको हरा दूंगा। किसको पता था कि हंसते हुए सबको हराने की बात करने वाले शुभम, अगले दिन जिंदगी से हार जाएंगे। दोनों जिंदगी के कुछ हसीन लम्हों को साथ में जी रहे थे, लेकिन आतंकियों की कायराना हरकत की वजह से नई दुल्हन की जिंदगी ही उजड़ गई।
*#WATCH उत्तर प्रदेश | शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को हुए #पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे। pic.twitter.com/r0mXMhlOF2
पहलगाम में मातम, दिल्ली में पाक दूतावास का जश्न!
मेट्रो में गंदी नाली के कीड़े पर छिड़ी बहस, धूप का चश्मा कहने पर छूटी हंसी!
हम हिंदुस्तान का कानून मानते ही नहीं... - वायरल वीडियो से मची सनसनी
योगी जी, हमें बदला चाहिए! - पहलगाम हमले में शहीद शुभम की पत्नी का करूण क्रंदन
पहलगाम हमला: परिवार के सामने मारे गए लोगों की दर्दनाक कहानी
पहलगाम हमले के बाद भारत की डिजिटल स्ट्राइक , पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट सस्पेंड
पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों पर गोलियां बरसाते आतंकियों का वीडियो सामने आया
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में मुठभेड़, एक जवान शहीद
भारत के सख्त फैसलों से हैरान पाकिस्तान: पीएम शहबाज ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक
पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा रुख: आतंक के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी