जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया की हत्या से पूरे देश में शोक की लहर है। परिजनों ने इसे हिंदुत्व पर हमला बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
मृतक दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार विनोद अग्रवाल ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला हिंदुत्व पर है, लेकिन यह हिंदुत्व के कारण नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को मारा है।
अग्रवाल ने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश कांग्रेस के चरित्र को समझता है। उनका कहना था कि कांग्रेस हमेशा हिंदुत्व के खिलाफ रही है, और इस मुद्दे को राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए।
दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार रात दिल्ली से रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर मिरानिया की पत्नी और रिश्तेदार मौजूद थे, जो लगातार आंसू बहा रहे थे। शव को उनके आवास पर ले जाया गया, जहाँ शोक का माहौल था।
बताया गया है कि मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने और एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिवार के साथ कश्मीर गए थे।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हमलावरों ने पर्यटकों के नाम पूछे और महिलाओं व बच्चों को छोड़कर पुरुषों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
दिनेश मिरानिया के तीन भाई रायपुर में रहते हैं। उनके निधन की खबर से पूरे परिवार और शहर में शोक का माहौल है। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने मिरानिया परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। बैसरन, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है, पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है। इस हमले ने पर्यटन क्षेत्र को भी गहरा झटका दिया है।
*#WATCH छत्तीसगढ़: रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया की #PahalgamTerroristAttack में हत्या कर दी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के हिंदुत्व और पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान पर दिनेश के रिश्तेदार विनोद अग्रवाल ने कहा, यह हमला हिंदुत्व पर है और यह हिंदुत्व की वजह से नहीं हुआ है।… pic.twitter.com/qjw4Fysuqe
बिना अपील के आउट! ईशान किशन के विकेट ने मचाया बवाल, सिद्धू ने उठाए सवाल
ईशान किशन का ब्रेन फेड ? वाइड गेंद पर छोड़ दी क्रीज़!
पाकिस्तान सुपर लीग में रमीज़ राजा ने की बड़ी भूल, माइक पर IPL बोलकर हुए ट्रोल!
अब हिंदू खतरे में हैं: ’27 का बदला 2700 से लो’, बाबा बागेश्वर के बाद रामभद्राचार्य का आक्रोश
पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि सभा में हार्दिक पांड्या के व्यवहार पर विवाद
कश्मीर हमला: आतंक पर भारत के पड़ोसियों की एकजुट आवाज!
पहलगाम हमले के बाद रेलवे का बड़ा कदम, फंसे यात्रियों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें
पत्नी स्टेडियम में, इसलिए जीतना ज़रूरी था - सूर्यकुमार यादव!
क्या भारत सरकार करेगी पाक सेना प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज?
बारामूला में ढेर आतंकियों के पास से चॉकलेट, सिगरेट और पाकिस्तानी करेंसी बरामद!