कश्मीर एक बार फिर लहूलुहान हो गया है। एक और परिवार उजड़ गया, एक मां की गोद सूनी हो गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उद्दवाणी नाम के एक पर्यटक की जान चली गई।
दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करने वाले नीरज उद्दवाणी 34 साल के थे। दो साल पहले ही पुष्कर में उनकी आयुषी के साथ धूमधाम से शादी हुई थी। इस बार पत्नी आयुषी के साथ वे यहां घूमने आए थे, लेकिन वापस लौटे सिर्फ उनकी यादें।
नीरज और उनकी पत्नी 21 अप्रैल को कश्मीर पहुंचे थे। इससे पहले वे शिमला गए। फिर चंडीगढ़ और वहीं से पहलगाम पहुंचे। 22 अप्रैल की सुबह खबर आई कि नीरज को आतंकियों ने गोली मार दी।
इस खबर से नीरज की मां ज्योति का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि 21 तारीख को ही उन्होंने अपने बेटे और बहू से बात की थी। वह कश्मीर में घूमने के बाद वापस चंडीगढ़ आने के दौरान उनसे मिलने की भी बात कह रहे थे।
नीरज दुबई में नौकरी करते थे। इस बार किसी की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, फिर अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। 21 अप्रैल को ही वे वहां पहुंचे थे और उनकी पत्नी ने 22 अप्रैल को परिजनों को घटना की जानकारी दी। नीरज की पत्नी आयुषी पहलगाम में ही हैं, जिन्होंने इस पूरी घटना के बारे में जयपुर में मौजूद परिजनों को बताया।
मृतक के चाचा ने बताया कि वह सभी अपनी बहू और बेटे का इंतजार कर रहे थे। नीरज चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी दुबई में कर रहे थे और नियमित रूप से अपने परिवार से मिलने यहां आते थे।
नीरज की मां के मुताबिक, अब वह सिर्फ एक सवाल सरकार से कर रही हैं, क्या उनके बेटे की मौत का कोई जवाबदेह है? वह सरकार से अपील भी कर रही हैं कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नीरज के परिवार वाले सरकार से आतंकी घटनाओं पर शक्ति दिखाकर मृतक परिजनों के साथ इंसाफ करने की मांग कर रहे हैं।
*पहलगाम में आतंकी हमले में दुबई में नौकरी करने वाला नीरज हुआ शिकार, मां की मांग – ‘इंसाफ चाहिए, बहस नहीं’ @news24tvchannel #PahalgamTerroristAttack #Pahalgam #PahalgamTerrorAttack #jaipur pic.twitter.com/4eO3eBsthX
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) April 23, 2025
पहलगाम हमले पर अजमेर शरीफ के दीवान का कड़ा संदेश: आतंकवाद की जड़ें उखाड़ फेंको!
सूर्यकुमार यादव ने छोड़ा कैच, खुशी से उछल पड़ीं काव्या मारन!
पहलगाम में आतंकी हमला: दुबई में कार्यरत नीरज की मौत, माँ ने मांगा इंसाफ
बुमराह की गेंद से कराह उठे बल्लेबाज, प्राइवेट पार्ट पर लगी ज़ोरदार चोट!
पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, पत्नी का हृदय विदारक विलाप
पहलगाम हमला: जैसलमेर के 7 परिवार फंसे, जारी किया डर भरा वीडियो
पहलगाम हमला: क्या 4 नहीं, 7 थे आतंकी? बिना नंबर की बाइक, पाकिस्तानी भाषा - जवाब मिलने लगे!
पहलगाम हमला: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को पत्नी की भावुक विदाई, रो पड़ा हर देखने वाला
जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराया, 2021 के बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज!
पहलगाम में आतंक, पाकिस्तान में ISI की बड़ी मीटिंग - क्या है कनेक्शन?