पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यदि हमलावरों ने सचमुच धर्म और नाम पूछकर लोगों को मारा है, तो वे मुसलमान नहीं हो सकते। ऐसे लोग इस्लाम के मानने वाले हो ही नहीं सकते और इस्लाम से खारिज हो जाएंगे।
अबू आजमी ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में सरकार से अमरनाथ यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इतनी जबरदस्त सिक्योरिटी में ये हमला सिक्योरिटी में चूक है। सरकार को अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि यह सरकार की जिम्मेदारी है।
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र के पांच लोग शामिल हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कश्मीर हमले में मारे गए महाराष्ट्र के लोगों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
इस हमले में शामिल चार संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो हमला करने से पहले की हैं। इन तस्वीरों में दिख रहे आतंकियों में से एक का नाम आसिफ फौजी, दूसरे का नाम सुलेमान और तीसरे का नाम अबु तल्हा बताया जा रहा है। अबु तल्हा पाकिस्तान का माना जा रहा है, जबकि चौथे संदिग्ध का नाम अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जांच एजेंसियों ने संदिग्धों के स्केच भी जारी किए हैं, जो तस्वीरों से काफी मिलते-जुलते हैं। सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी करीब दो हफ्ते पहले ही इलाके में पहुंच गए थे और हमले को अंजाम देने से पहले उन्होंने पूरे इलाके की रेकी की थी। कुछ स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की थी, ऐसा माना जा रहा है।
Mumbai, Maharashtra: On the Pahalgam terror attack, Samajwadi Party leader Abu Asim Azmi says, I believe that if the attackers truly asked for someone s religion and name before killing them, then they cannot be considered Muslims. Those who commit such acts would be expelled… pic.twitter.com/7dUZ2kDIws
— IANS (@ians_india) April 23, 2025
बड़ी बीमारी से पहले शरीर देता है ये चेतावनी संकेत, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी!
पहलगाम में आतंकियों से भिड़ा सैयद हुसैन, दूसरों को बचाया, खुद शहीद!
LSG पर DC की जीत: राहुल ने गोयनका को दिखाया तेवर, बदला हुआ वायरल!
पहलगाम हमले पर औरंगजेब का जिक्र: रॉबर्ट वाड्रा के बयान से मचा बवाल
पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख: सिंधु जल समझौता निलंबित, सीमाएं सील
बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, फिर संजीव गोयनका ने मुस्कुराकर क्या किया?
पहली बार कश्मीरी सड़कों पर उतरे, आतंकी हमले पर गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, पाकिस्तान पर लगाया आरोप
पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, पत्नी का हृदय विदारक विलाप
पहलगाम हमले पर ओवैसी का गुस्सा, मोदी सरकार से कार्रवाई की उम्मीद
SRH vs MI: अरे हाय-हाय ये किस्मत! बिना आउट हुए ईशान किशन लौटे पवेलियन, ईमानदारी हैदराबाद को पड़ गई भारी