लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की। अभिषेक पोरेल (51) और करुण नायर (15) ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 36 रन बनाए।
नायर के आउट होने के बाद, राहुल ने मोर्चा संभाला और अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए जीत छीन ली। दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया और इस सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की।
मैच के बाद, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंत, नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने से पहले डगआउट में मेंटर जहीर खान से बहस करते हुए दिख रहे हैं।
दरसअल, आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 160 रन का लक्ष्य दिया। लखनऊ की तरफ से एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत की। पहले 10 ओवर में एक विकेट खोकर टीम ने 87 रन बनाए, लेकिन अंतिम 10 ओवर में पांच विकेट गंवाकर सिर्फ 72 रन ही बना सकी।
ऋषभ पंत की खराब फॉर्म के कारण मेंटर जहीर खान ने उनसे पहले आयुष बडोनी को भेजा। आयुष ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए। आयुष के आउट होने पर पंत को केवल दो गेंदें खेलने को मिलीं, जिनमें वे बिना खाता खोले आउट हो गए।
वायरल वीडियो में पंत, जहीर खान से बहस करते हुए दिख रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वे देरी से बल्लेबाजी करने भेजे जाने के फैसले से नाखुश थे।
सुरेश रैना और अनिल कुंबले ने इस घटना पर अपनी राय व्यक्त की। रैना का मानना है कि पंत और जहीर के बीच बल्लेबाजी की पोजीशन को लेकर बात हो रही होगी। उन्होंने कहा कि पंत विकेट बचाना चाहते थे और टीम की कप्तानी करना चाहते थे। उनका मानना है कि पंत जहीर से कह रहे थे कि उन्हें पहले अंदर भेजना चाहिए था।
अनिल कुंबले ने भी कहा कि पंत को इस स्थिति में शांत रहना चाहिए था। उन्हें अपनी निराशा को सकारात्मक प्रदर्शन में बदलना चाहिए।
*embarassing from pant 🤢 https://t.co/pSTn3lkScf pic.twitter.com/snbPkwAIwl
— sᴜɢᴀʀ (@Sugar_Sai_Gill) April 22, 2025
गोयनका से हाथ मिलाने आए केएल राहुल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दंग रह गए सब!
गरीबी में पढ़कर अफसर बनी छाया, UPSC में पाई 530वीं रैंक
हमें न्याय चाहिए! - पहलगाम हमले में मृतकों के परिजनों का अमित शाह के सामने फूटा आक्रोश
पहलगाम में आतंकी हमला: महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के पर्यटक हताहत
मेरी बच्ची को कुछ मत करना! - पहलगाम हमले के बाद डर के मारे सेना से गुहार लगाती महिला, वीडियो वायरल
पहलगाम आतंकी हमला: पीएम मोदी ने बीच में छोड़ा सऊदी दौरा, भारत लौटे
क्रिकेट जगत में शोक: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कीथ स्टैकपोल का निधन
तुम्हें नहीं मारूंगा, जाके मोदी को बताओ : पहलगाम हमले में पति की मौत के बाद पत्नी की चीख
पहलगाम में आतंकी हमला: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, हमले से पहले का वीडियो वायरल
कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई, दो आतंकवादी ढेर