जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद खौफनाक वीडियो और जानकारियां सामने आ रही हैं. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए, जिसे घाटी में नागरिकों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.
यह आतंकी हमला पहलगाम के रिसॉर्ट शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर बैसरन घास के मैदान में हुआ. सोशल मीडिया पर हमले से कुछ पल पहले बैसरन मिडो से गुजरते हुए एक शख्स का वीडियो सामने आया है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
वायरल वीडियो में उस खूबसूरत जगह को दिखाया गया है, जो अब एक घातक आतंकी हमले का केंद्र बन गई है. वीडियो के बैकग्राउंड में गोलियों और चीख-पुकार की आवाजें सुनी जा सकती हैं. एक अन्य वीडियो में, उसी शख्स को हमले से बचने की कोशिश करते हुए और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि आतंकी हमला हुआ है.
वीडियो में वह व्यक्ति कहता है कि वह बाल-बाल बच गया और उसने अपनी जान बख्शने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया, दूसरों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. एक टूरिस्ट ने भी उस समय का वीडियो रिकॉर्ड किया जब आतंकी गोलियां बरसा रहे थे.
वीडियो में व्यक्ति कहता है, यहां एक आतंकवादी हमला हुआ है...हम बाल-बाल बच गए...भगवान हमारी रक्षा करें. बाद में, एक इंटरव्यू में, जीवित बचे इसी व्यक्ति ने बताया कि हमले के दौरान वह डर गया था. शुरू में उसे लगा कि पटाखे जलाए गए हैं.
व्यक्ति ने कहा, जब हमने दो-तीन राउंड की आवाज सुनी तो हमें लगा कि यह पटाखे हैं. जब हमने लोगों को चिल्लाते हुए सुना, तो हम अपनी जान बचाने के लिए भागे. उसने यह भी कहा कि ऐसा हमला वहां पहले कभी नहीं हुआ था और माहौल शांतिपूर्ण था.
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पहलगाम में आतंकी हमले के शुरुआती पल और जान बचाने के लिए भागते पर्यटक दिखाई दे रहे हैं. एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो में, पर्यटकों को भागते हुए देखा जा सकता है और बैकग्राउंड में चीखने की आवाजें आ रही हैं.
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने मंगलवार दोपहर कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर दूसरे राज्यों से आए थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है.
हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रोक दिया और मंगलवार रात को नई दिल्ली लौटने का फैसला किया. अधिकारियों ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी - यूएई और नेपाल से - और दो स्थानीय लोग शामिल हैं.
*जिस समय आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, उस समय का एक वीडियो सामने आया है जिसे एक टूरिस्ट ने रिकॉर्ड किया है.#Pahalgam #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/3j7dq9e7ma
— Ishani K (@IshaniKrishnaa) April 22, 2025
पहलगाम हमले पर अनुपम खेर का फूटा गुस्सा, पीएम मोदी से की कड़ी कार्रवाई की मांग
मेरठ: एक पति, दो पत्नियां, थाने के बाहर जमकर मारपीट!
अब नहीं, इस बार बिलकुल नहीं : पाक के साथ क्रिकेट संबंध खत्म करने की मांग
परीक्षा में छात्रा ने पाए शानदार नंबर, टीचर ने लिख दिया गुजर गई !
आई एम प्राउड ऑफ यू, जय हिंद! - शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल को पत्नी की अंतिम विदाई, नम हुईं आंखें
पहलगाम हमला: मुंतशिर का खून खौला, पीएम मोदी से प्रतिशोध की अपील
पहलगाम में आतंकी हमला: पाकिस्तान की नीच हरकत , दुनिया भर में निंदा
पहलगाम हमले पर सिब्बल की बड़ी मांग: पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करें अमित शाह
अमित शाह को देख बिलख पड़े पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजन
पाकिस्तानियों के वीजा रद्द, सिंधु जल समझौता रोका: भारत का कड़ा रुख