पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025 को हुए एक भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इस हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक व्यवसायी और पर्यटक, मंजूनाथ राव, भी मारे गए। वे अपनी पत्नी पल्लवी और छोटे बेटे के साथ घाटी घूमने आए थे।
पल्लवी ने उस भयावह मंजर को बयां करते हुए कहा कि आतंकी हिंदुओं की पहचान कर उन्हें गोली मार रहे थे।
पल्लवी के अनुसार, जब आतंकियों ने उनके पति को गोली मारी, तो उन्होंने आतंकियों से विनती की कि उन्हें भी मार दें। जवाब में आतंकियों ने कहा, मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाकर मोदी को बता दो।
पल्लवी ने बताया, हम तीनों, मैं, मेरे पति और हमारा बेटा, कश्मीर आए थे। मुझे लगता है कि हमला दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ। हम पहलगाम में थे। मेरी आंखों के सामने ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने आगे बताया कि आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की। तीन स्थानीय लोगों ने मुझे बचाया, उन्होंने कहा।
पल्लवी ने बताया कि हमलावर हिंदुओं को पहचानकर उन्हें निशाना बना रहे थे। तीन-चार लोगों ने हम पर हमला किया। मैने उनसे कहा कि मुझे भी मार दो, तुम मेरे पति को मार चुके हो। तब उनमें से एक आतंकी ने कहा, मैं तुम्हें नहीं मारूंगा। जाकर मोदी को बताओ।
इस दर्दनाक घटना के बाद रोती हुई पल्लवी ने अधिकारियों से अपील की है कि उनके पति का शव जल्द से जल्द शिवमोगा पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि शव को आसानी से नीचे नहीं लाया जा सकता, इसलिए उसे हवाई मार्ग से ले जाने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि शव को तुरंत वापस लाया जाए, उन्होंने कहा।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना के पीड़ितों में कन्नड़ लोग भी शामिल हैं। उन्होंने एक आपात बैठक बुलाई और मुख्य सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर से भी बात की है। उन्होंने कहा कि सरकार घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
*#PahalgamAttack #PahalgamTerroristAttack
— Jitesh (@Chaotic_mind99) April 22, 2025
This is the last video of pallavi and her husband together 💔
Her husband was killed right in front of her.
When she said “you killed my husband, k!ll me as well” they said,
“We won’t kill you, go and tell modi”
Never in the history… pic.twitter.com/kbav3MkCLN
मंत्री जी को आई नाराज़गी: महिला ने पानी की समस्या बताई, भूपेंद्र यादव मंच छोड़कर चले गए!
राहुल गांधी से अमेरिका में भिड़ा सिख युवक: आप सिखों में डर पैदा करते हैं
भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब में सेना का ब्लैकआउट अभ्यास
आतंकी हमला: आप जो चाहते हैं वही होगा , राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
शशांक का तूफानी छक्का! गेंद स्टेडियम पार, प्रीति जिंटा भी रह गईं अवाक्
9 गेंद में 2 रन, फिर 13 बॉल में तबाही: 407 दिन बाद रसेल का धमाका!
देश जो चाहता है...वह जरूर होगा, हमला करने वालों को जवाब देना मेरी जिम्मेदारी
पहलगाम में दहशत: हमले के बाद जान बचाने भागे पर्यटक, सीसीटीवी में कैद खौफनाक मंजर
पाकिस्तान को झटका: भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका
भारतीय चैनलों पर पाकिस्तानी पैनलिस्टों पर प्रतिबंध!