उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस आरोप का खंडन किया है जिसमें उन्होंने प्रयागराज के थानों में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व न देने की बात कही थी।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया था कि प्रयागराज पुलिस में 90% PDA समुदाय को केवल 25% प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने इसे PDA के साथ आनुपातिक अन्याय बताया था और एक ग्राफ भी साझा किया था, जिसमें प्रयागराज के 44 थानों में तैनात थाना प्रभारियों (SHO/SO) की जानकारी दी गई थी।
अखिलेश यादव का आरोप था कि उत्तर प्रदेश सरकार थानों में सिंह उपनाम वाले लोगों को वरीयता दे रही है और यह ठाकुरवाद को बढ़ावा देने जैसा है।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने अखिलेश यादव के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी पोस्ट में दी गई जानकारी सही नहीं है। कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया कि थाना प्रभारियों की नियुक्ति कर्तव्यनिष्ठा, सत्य निष्ठा, सामाजिक सद्भाव और जन शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर योग्य कर्मचारियों का चयन करके की जाती है।
पुलिस कमिश्नरेट ने आगे बताया कि प्रयागराज में तैनात लगभग 40% थाना प्रभारी ओबीसी और एससी/एसटी वर्ग से हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि थाना प्रभारियों की नियुक्ति एक निष्पक्ष प्रक्रिया के द्वारा की जाती है और इसमें योग्यता को आधार बनाया जाता है।
यह पहली बार नहीं है जब समाजवादी पार्टी और उसके समर्थकों ने उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनातियों में राजपूतों को वरीयता देने के आरोप लगाए हैं। इससे पहले आगरा पुलिस ने भी ऐसी खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया था।
आगरा पुलिस ने बताया था कि आगरा कमिश्नरेट में 39% ओबीसी संवर्ग, 19% एससी संवर्ग तथा सामान्य संवर्ग के 42% थाना प्रभारी नियुक्त हैं, जबकि शासनादेश के अनुसार ओबीसी संवर्ग के 27% नियुक्त होने चाहिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि थानों में जाति के आधार पर पोस्टिंग नहीं होती है और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को नियुक्तियों के विषय में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ऐसी बातों को भ्रामक और अफवाह बताया और वर्तमान में प्रसारित हो रही जानकारी को गलत बताया।
*90% PDA को प्रयागराज पुलिस में केवल 25% प्रतिनिधित्व। ये है पीडीए के साथ किया जा रहा ‘आनुपातिक अन्याय’ है। pic.twitter.com/hVlOMNVMfl
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 21, 2025
इस्लामाबाद में चीनी कॉल सेंटर पर धावा, लैपटॉप और टीवी लूट ले गए लोग
मुर्शिदाबाद से लौटते ही राज्यपाल बीमार, ममता बनर्जी ने अस्पताल जाकर जाना हाल
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, पीएम मोदी ने जताया दुख
दाहोद में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट खाक! 400 करोड़ का नुकसान, साजिश का संदेह
पीएम मोदी ने वेंस के बच्चों को दिया खास तोहफा, परिवार में खुशी की लहर
सऊदी अरब के आसमान में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लड़ाकू विमानों ने दी सुरक्षा
सिकंदर का डिलीट सीन देख फैंस नाराज़, मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर संवेदनशीलता को हटाने पर सवाल
अकेले गजेल ने दो गैंडों से लिया पंगा, वीडियो देख दंग रह गए लोग
IPL 2025: GT की धाक, KKR पस्त! पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने पकड़कर करवा दी शादी!