महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2025 का सीजन एक बुरे सपने जैसा रहा है. खेले गए 8 मैचों में से टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा है. धोनी को बीच सीजन में कमान मिलने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली है.
अंकतालिका में CSK सबसे निचले पायदान पर है, जिससे फैंस प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खोने लगे हैं. लेकिन, अभी भी दो ऐसे समीकरण हैं जिनसे CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
CSK की मौजूदा स्थिति
धोनी की टीम ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जिसके चलते उनके पास केवल 4 अंक हैं. मुंबई इंडियंस से 9 विकेट से मिली करारी हार के बाद CSK का नेट रन रेट -1.392 है, जो सभी 10 टीमों में सबसे खराब है.
CSK के बचे हुए मैच
पहला रास्ता: सारे मैच जीतो
धोनी और उनकी टीम के पास अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. अगर CSK अपने सभी छह मैच जीत जाती है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे, जो किसी भी टीम को क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त हैं. हालांकि, CSK को अपने रन रेट को भी मजबूत करना होगा, क्योंकि बराबरी की स्थिति में नेट रन रेट ही निर्णायक होता है.
दूसरा रास्ता: 14 अंकों के साथ क्वालिफाई
CSK 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है, लेकिन तब नेट रन रेट खेल में आएगा. इसके लिए CSK को 6 में से 5 मैच जीतने होंगे. यदि टीम दो और मुकाबले हारती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. RCB ने शुरुआती आठ मैचों में से केवल एक ही जीता था, लेकिन आखिरी छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
CSK स्क्वाड:
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, शेख राशिद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.
*SLinging lessons from the best! 💛#MIvCSK #WhistlePodu pic.twitter.com/MK010kU9QC
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 21, 2025
शेर आया सैर करके, बाघिन संग लगा सोने, लोगों ने कहा - ये तो बिल्कुल इंसान!
बिलासपुर: दूधवाला गली में घुसा ही था कि… चापड़ से ताबड़तोड़ हमला!
राहुल ही नहीं, ममता दीदी ने भी विदेश में उठाए भारत पर सवाल!
झारखंड पुलिस गदगद: शीर्ष नक्सली नेता प्रयाग मांझी ढेर, पहली बार हुआ ऐसा!
50 करोड़ के खिलाड़ी , परफॉर्मेंस जीरो! KKR के महंगे सितारे साबित हो रहे खोटे सिक्के
मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे, गिड़गिड़ाती रही वृद्धा, बेटी को नहीं आई दया
टी20 वर्ल्ड कप 2026: गंभीर ने कराई इस ऑलराउंडर की एंट्री, अकेले जिताने का दम!
ससुराल पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, पत्नी और बच्चों संग किया भारत आगमन
कॉलेज छात्रा का कार में संबंध बनाते वीडियो वायरल, दोस्त ने पूछा - काम कैसा हुआ?
नेशनल हेराल्ड की लूट : बांसुरी स्वराज का कांग्रेस पर तीखा हमला