50 करोड़ के खिलाड़ी , परफॉर्मेंस जीरो! KKR के महंगे सितारे साबित हो रहे खोटे सिक्के
News Image

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को केकेआर को अपने घर पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में 112 का छोटा टोटल न चेज कर पाने वाली कोलकाता के सामने इस मैच में 199 का लक्ष्य था. लेकिन दिग्गजों और बड़े-बड़े हिटर से सजी केकेआर गुजरात के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

केकेआर के स्क्वॉड पर नजर डालें तो उनके पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर जैसे पावर हिटर की भरमार है. केकेआर ने उनकी काबिलियत को देखते हुए उन पर मोटी रकम खर्च की है. लेकिन प्रदर्शन के मामले में इन सभी खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा है.

केकेआर ने करीब 50 करोड़ की मोटी रकम तीन खिलाड़ियों पर खर्च की है, लेकिन उनका प्रदर्शन न सिर्फ इस मैच में बल्कि इस पूरे सीजन खराब रहा है.

रिंकू सिंह ने पिछले सीजन एक ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. तब से उनका कद बढ़ गया. लेकिन अचानक फेम पाने वाले रिंकू का प्रदर्शन भी अचानक गिर गया. पिछले सीजन भी उनका बल्ला खामोश ही था. 2024 में रिंकू के बल्ले से 15 पारियों में कुल 168 रन ही बने थे. इस सीजन भी वो टीम पर बोझ ही बन रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मैच में रिंकू के बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं आई है. कुल 122 रन ही रिंकू बना सके हैं. इस मैच में भी वो 17 रन बना पाए. पिछले मैच में जब पंजाब सामने थी और 112 का छोटा टोटल था तब भी रिंकू 5 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. केकेआर ने रिंकू पर 13 करोड़ की रकम खर्च की है.

आंद्रे रसेल भी नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत को सही साबित कर रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मैच में रसेल लगातार फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से केवल 55 रन आए हैं. इस मैच में भी वो केवल 21 रन बना सके. वहीं पंजाब के खिलाफ मैच में 17 रन की पारी खेली. जबकि केकेआर ने उन पर 12 करोड़ की रकम खर्च की है.

केकेआर ने सबसे मोटा दांव वेंकटेश अय्यर पर खेला. 23.75 करोड़ की मोटी रकम में उन्हें अपने साथ जोड़ा. लेकिन 8 पारियों में अय्यर केवल 135 रन बना सके हैं. इसमें भी एक मैच में वो 60 रन बनाए थे. यानी बाकी हर मैच में वो फ्लॉप रहे. इस मैच में भी अय्यर के बल्ले से केवल 17 रन निकले. जबकि पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ उनके बल्ले से केवल 7 रन आए थे.

सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रनों से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ. टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल की 90 और साई सुदर्शन की शानदार फिफ्टी के दम पर केकेआर के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी केकेआर 8 विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

क्या शुभमन गिल की शादी फिक्स? IPL मैच में कमेंटेटर के सवाल पर दिया ये जवाब

Story 1

IPL 2025 के बाद शादी? शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

Story 1

नेशनल हेराल्ड की लूट वाला बैग लेकर वन नेशन, वन इलेक्शन की बैठक में पहुंचीं बांसुरी स्वराज, मचा हड़कंप!

Story 1

IPL 2025: विराट ने प्रीति जिंटा को दिखाया बेटे अकाय का वीडियो, झूम उठीं अभिनेत्री

Story 1

बंगाल योगी जी को और बंगालन थरूर को... : जैन मुनि के विवादित बयान से मचा बवाल, सुप्रीम कोर्ट पर भी उठाए सवाल

Story 1

शाहीन अफरीदी को सोने का आईफोन मिला, फिर गायब !

Story 1

राहुल गांधी के बयानों पर उठे सवाल, फडणवीस ने दी नसीहत

Story 1

16 बच्चों के बाद भी और करूंगा : मोदी को कोसते मौलाना का विवादित वीडियो वायरल

Story 1

हार्दिक पंड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया का दिखा प्यार, रिश्ते की अटकलें तेज

Story 1

अमित शाह सहित कई नेता खतरे में, अमृतपाल के ग्रुप की चैट में हत्या की साजिश!