नई दिल्ली, [तारीख]. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को दो दिवसीय सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा पर ऑल इंडिया सूफी काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम देशों में पीएम मोदी का प्रभुत्व बढ़ा है।
चिश्ती ने कहा कि जब से मोदी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, तब से मुस्लिम देशों में उनके प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने इस यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जितनी भी बड़ी ताकतें हैं, वे भारत की ताकत को समझती हैं। मुस्लिम देशों के मुसलमानों में मोदी जी का प्रभाव बढ़ना सराहनीय है। इस यात्रा से दोनों देशों को फायदा होगा और दुनिया में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।
चिश्ती ने यह भी कहा कि क्राउन प्रिंस जिस तरह से पीएम मोदी को सम्मान देते हैं, यह खुशी की बात है। उन्होंने इच्छा जताई कि पीएम मोदी बार-बार यात्रा करते रहें, क्योंकि उनकी वजह से मुस्लिम मुल्कों से दोस्ती को और मजबूती मिली है।
चिश्ती ने कहा, यह इस बात का प्रमाण है कि पीएम मोदी किस तरह से भारत को आगे ले जा रहे हैं। इन दोनों देशों के अलावा जितने भी मुस्लिम देश हैं, उनके भारत के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में खास तौर से यूएई, कतर और सऊदी अरब से जो रिश्ते रहे हैं, वे काबिले तारीफ हैं और उनको बहुत मजबूती मिली है।
उन्होंने उस घटना का भी उल्लेख किया जब पिछली बार क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हिंदुस्तान आए थे, तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन में स्पष्ट तौर पर कहा था कि पीएम मोदी मेरे बड़े भाई हैं। चिश्ती ने कहा कि इसे सम्मान की नजर से देखा जाता है और इससे हर भारतवासी का सिर फख्र से ऊपर होता होगा।
चिश्ती ने अंत में कहा कि पीएम मोदी को वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी दिया गया है जिससे हर भारतीय को खुशी होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी पॉलिटिकल रिश्ते तो मेंटेन करते ही हैं, उनके व्यक्तिगत रिश्ते भी बहुत महत्व रखते हैं।
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: On PM Narendra Modi s upcoming visit to Saudi Arabia, Syed Naseruddin Chishty, Chairman, All India Sufi Sajjadanashin Council says, This will be a very important visit... Prime Minister is visiting Saudi Arabia for the third time... All Muslim… pic.twitter.com/K81j5Lk9oz
— ANI (@ANI) April 21, 2025
अगर मर्दों के लिए भी कानून होता, तो मैं जिंदा होता : इटावा में आईटी प्रोफेशनल मोहित यादव की आत्महत्या, पत्नी पर गंभीर आरोप
आकाश अंबानी रोबोट डॉगी को देख उछले, हार्दिक भी रह गए दंग!
नसीम शाह की घातक गेंद ने वॉर्नर को किया क्लीन बोल्ड, उड़ गई गिल्लियां!
जीत के बाद बदतमीजी! कोहली ने पंजाब के कप्तान से किया ऐसा व्यवहार, देखकर आ जाएगी शर्म
छावा ने रचा इतिहास: विक्की कौशल की फिल्म ने कमाए 600 करोड़!
IPL 2025: मैच के दौरान विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को धमकाया, कहा - तेरे कोच को भी जानता हूं मैं
खाली कुर्सियों के सामने भाषण! रैली में भीड़ न जुटने पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जिलाध्यक्ष को हटाया
रामबन में तबाही का मंज़र: हाईवे बंद, स्कूल बंद, यात्रा पर रोक
मेरठ में ममता बनर्जी का पुतला छीनने पर पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, दरोगा की टोपी उछाली
सुप्रीम कोर्ट: हमारी आलोचना हो रही, हम कैसे दखल दें?