ठाणे: वक्फ अधिनियम को लेकर मुस्लिम समुदाय और विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए जाने के बाद, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। दुबे ने कहा था कि यदि सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना है तो संसद को बंद कर देना चाहिए, और उन्होंने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को गृहयुद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कानून बनाना संसद का काम है, लेकिन अगर कोई कानून संविधान के खिलाफ जाता है तो कोर्ट को आपत्ति उठाने का अधिकार है।
म्हस्के ने बताया कि इमामों और मुस्लिम संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 25 से 28 और 29 से 30 का उल्लंघन किया है, जिससे उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का हनन हुआ है। हालांकि, सरकार का कहना है कि उसने किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया है।
कानून बनाने के अधिकार पर बोलते हुए म्हस्के ने स्पष्ट किया कि अनुच्छेद 29 शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित है और अनुच्छेद 30 सांस्कृतिक संस्थानों से संबंधित है। वक्फ बोर्ड शैक्षणिक या सांस्कृतिक संस्थान नहीं है, बल्कि यह संपत्ति से संबंधित है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को इस पर कानून बनाने का अधिकार है और वह किसी के धर्म या रीति-रिवाजों में हस्तक्षेप नहीं कर रही है। म्हस्के ने विपक्ष पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दावा किया जा रहा है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है, जबकि यह राष्ट्रीय संपत्ति से संबंधित है और वर्तमान में संविधान में उचित कानूनी विनियमन का अभाव है।
उन्होंने कहा कि सरकार कानून में संशोधन कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मुस्लिम समुदाय के गरीब लोगों को लाभ मिले। म्हस्के ने स्पष्ट किया कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने भी यही बात कही है।
दुबे के बयान के बाद भाजपा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पार्टी ने बचाव करते हुए कहा कि ये दुबे के व्यक्तिगत विचार हैं, पार्टी के नहीं।
#WATCH | Thane, Maharashtra | On BJP MP Nishikant Dubey s statement on the SC and Waqf Amendment Act 2025, Shiv Sena MP Naresh Mhaske says, Making laws is the work of Parliament. If any law is made against the Constitution, the court has the right to raise objections. I don t… pic.twitter.com/d0Gk1Zx7XG
— ANI (@ANI) April 21, 2025
दामाद संग भागी सास: क्या बनने वाली है उसी के बच्चे की मां? अस्पताल में पुलिस के साथ दिखी महिला!
सेल्फी का शौक पड़ा भारी, नदी में गिरे पर्यटक, बाल-बाल बची जान
मुझे 20 साल हो गए, तेरे कोच को भी जानता हूं : मैच के बीच विराट कोहली की दादागिरी , वीडियो वायरल
राहुल गांधी के बयानों पर उठे सवाल, फडणवीस ने दी नसीहत
नाई की मौत पर तेजस्वी के ट्वीट के बाद जेडीयू हमलावर, कहा - अपराधी की कोई जात नहीं होती
ईशान और श्रेयस की वापसी, पंत को प्रमोशन! रोहित-विराट ए+ में बरकरार
विंग कमांडर पर हमला मामले में नया मोड़: मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस बोली- दोनों तरफ से!
चेहरे पर मिर्च, फिर चाकू से हमला: पूर्व डीजीपी की पत्नी का खौफनाक खुलासा
रोहित का गंभीर से विद्रोह ? नायर को धन्यवाद देने के बाद हेड कोच पर खतरे के बादल!
पीएम मोदी ने वेंस के बच्चों को दिया खास तोहफा, परिवार में खुशी की लहर