विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को पंजाब किंग्स को मुल्लांपुर में सात विकेट से हराया। इस जीत के बाद एक विवाद सामने आया।
कोहली ने जीत का जश्न श्रेयस अय्यर के सामने इस तरह मनाया कि पंजाब के कप्तान भड़क गए। हाथ मिलाते समय श्रेयस गुस्से में कोहली के पास पहुंचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच खत्म होने के बाद कोहली पंजाब के कप्तान श्रेयस को अपने जश्न मनाने के अंदाज से चिढ़ाते दिखे। पॉइंट पर खड़े श्रेयस कुछ कहते हुए कोहली की तरफ बढ़े।
जब हैंडशेक के लिए दोनों करीब आए, तो कोहली हंसते हुए कुछ कहते दिखे। श्रेयस ने इस पर आपत्ति जताई। उनके चेहरे पर हंसी नहीं थी और वह गंभीर मुद्रा में नजर आए। इससे साफ था कि वह कोहली के जश्न मनाने के अंदाज से खुश नहीं थे। दोनों के बीच गंभीर बातचीत हुई। कोहली तब भी मुस्कुराते दिखे।
यह पहली बार नहीं है जब कोहली के जश्न मनाने के अंदाज ने किसी खिलाड़ी को नाराज किया हो। इसी मैच में पंजाब के नेहल वढेरा के रन आउट होने पर कोहली ने सेंड ऑफ जेस्चर बनाया था।
रन चेज के दौरान कोहली हरप्रीत बराड़ की भी टांग खींचते दिखे। कोहली स्टंप माइक पर यह कहते हुए दिखे कि वह हरप्रीत के कोच को जानते हैं। नेहल ने आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में विनिंग रन बनाए थे, जबकि हरप्रीत के खिलाफ कोहली के आंकड़े अच्छे नहीं रहे हैं।
मैच में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की उम्दा गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराया।
पंजाब के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (नाबाद 73 रन) और देवदत्त पडिक्कल (61 रन) के बीच दूसरे विकेट की 103 रन की साझेदारी से सात गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 159 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाए। क्रुणाल (25 रन पर दो विकेट) और सुयश (26 रन पर दो विकेट) की फिरकी के सामने पंजाब की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 33 रन बनाकर पंजाब के शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए।
इस जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
Iyer cooked Kohli after the match.💀 pic.twitter.com/5laYAm14Gk
— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) April 20, 2025
सुप्रीम कोर्ट: हमारी आलोचना हो रही, हम कैसे दखल दें?
मुंबई से दुबई सिर्फ 120 मिनट में, 1000 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़ेगी पानी के अंदर ट्रेन!
रोहित-सूर्य की तूफानी फिफ्टी, मुंबई ने चेन्नई को धोया; सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!
रोहित, कोहली, बुमराह पर पैसों की बारिश! BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किसे कितनी सैलरी?
कॉलेज में उषा को देखकर डर गए थे जेडी वेंस, प्रेम में नॉनवेज छोड़ खाने लगे थे वेज!
मुर्शिदाबाद हिंसा: आरिफ मोहम्मद खान का कड़ा संदेश, जो बांटेगा, उसे कुरान में सज़ा
मीका सिंह के गाने पर केजरीवाल का भांगड़ा, बेटी की शादी के वीडियो वायरल
अगर मर्दों के लिए भी कानून होता, तो मैं जिंदा होता : इटावा में आईटी प्रोफेशनल मोहित यादव की आत्महत्या, पत्नी पर गंभीर आरोप
मुर्शिदाबाद हिंसा: धीरेंद्र शास्त्री की चेतावनी - हिंदू एकजुट नहीं हुए तो बनेंगे बांग्लादेश जैसे हालात
हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलेगा! आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी