कटिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के युवा नेता बासु लाल ने अपनी शादी को यादगार बना दिया। वरमाला के बाद उन्होंने मंच पर ‘लालू यादव के दिल में बसैले बांटे’ गाना बजवाया और जमकर ठुमके लगाए।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। खुद लालू यादव की बेटी रोहिनी आचार्य ने भी इस खास पल को शेयर किया है। उन्होंने बासु लाल की दीवानगी को पूरे देश के सामने ला दिया है।
‘लालू यादव के दिल में बसइले बांटे..जनुआ हमार..आरजेडी हमार हो..’ गाने पर कटिहार के इस युवा नेता ने अपनी शादी में खूब मस्ती की। रोहनी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लालू जी लोगों के दिलों में बसते हैं।
दूल्हे राजा बासु लाल, कटिहार के तेजटोला के रहने वाले हैं और आरजेडी के नगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) हैं। उनकी शादी 16 अप्रैल को कटिहार रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट में हुई। वरमाला के बाद बासु लाल ने यह गाना लगाया और डांस किया।
वीडियो में बासु लाल पूरे मन से गाने पर डांस करते दिख रहे हैं और बाराती व मेहमान उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं।
रोहिनी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लोगों का यह प्यार और सम्मान ही पापा को खास बनाता है।
बासु लाल ने बताया कि वे बचपन से ही लालू यादव को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि वे आरजेडी विचारधारा के लोग हैं और लालू जी उनके दिल में बसते हैं। उनकी बीमारी की खबर सुनकर मन दुखी हो जाता है, लेकिन उनकी ऊर्जा ही उनकी प्रेरणा है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग बासु लाल के इस अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें सच्चा फैन कह रहा है तो कोई राजनीति में जुनून की मिसाल बता रहा है। रोहिनी आचार्य का वीडियो शेयर करना दर्शाता है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक भी यह वीडियो पहुंच गया है।
*लालू जी लोगों के दिलों में , भावनाओं - विचारों में बसते हैं , लालू जी के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार - मान व् सम्मान की वजह से ही लालू जी के सामने दूसरे बौने दिखते हैं pic.twitter.com/4I9FXGNBSk
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 20, 2025
शुभमन गिल पर लगा 12 लाख का जुर्माना! धीमी ओवर गति बनी वजह
बीच सड़क पर महिला का कोहराम, ट्रैफिक रोका, पुलिस से उलझी!
ग्राउंड जीरो : इमरान हाशमी की फिल्म पर रविशंकर प्रसाद ने क्यों कहा मस्ट वॉच ?
गलवान और सियाचिन में हाई-स्पीड इंटरनेट क्रांति, सैनिकों को मिली 4G/5G कनेक्टिविटी!
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट: 43 जिलों में आंधी, वज्रपात का खतरा
आधी रात को विमान में फंसे उमर अब्दुल्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर बरसे!
बप्पनाडु मंदिर में रथोत्सव के दौरान हादसा, रथ का ऊपरी भाग गिरा!
क्या मैं मूर्ख हूं? 99 टेस्ट खेलने वाले भारतीय कप्तान न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे
तुम बीमार हो ईश्वर तुम्हें... मनोज मुंतशिर का अनुराग कश्यप पर हमला, यूजर्स के निशाने पर खुद आए!
सोने का ये हाल उड़ा देगा होश: मंदी और महंगाई का जाल, समझिए कैसे