लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से मात दी।
लखनऊ अब 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान को 8 मैचों में यह छठी हार मिली है और वह 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी।
राजस्थान को अब 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है। जबकि लखनऊ का अगला मुकाबला 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे। शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल क्रीज पर थे। पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी ऐसी ही स्थिति थी। तब राजस्थान को 9 रन ही बनाने थे, लेकिन वह मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा था, जिसमें दिल्ली ने जीत हासिल की थी। इस बार मैच सुपर ओवर तक नहीं पहुंचा और राजस्थान दो रन से हार गया।
20वें ओवर में क्या हुआ:
यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने रन चेज में राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 85 रन जोड़े। 14 साल के वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। यशस्वी जायसवाल 53 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
चोटिल संजू सैमसन की जगह कप्तानी करने वाले रियान पराग ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए लेकिन मैच को फिनिश नहीं कर पाए। हेटमायर 12 और नीतीश राणा 8 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल 6 और शुभम दुबे 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
लखनऊ के लिए आवेश खान ने 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और एडेन मार्करम को 1-1 सफलता मिली।
इससे पहले, लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी में एडेन मार्करम और आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाए। मार्करम ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उन्होंने 45 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। बदोनी ने 34 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था। अब्दुल समद ने आखिरी ओवरों में तेजी से 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल थे। डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल मार्श ने 4 और ऋषभ पंत ने 3 रन बनाए।
राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।
*Heart-racing, nerve-wracking, and simply unforgettable! 🤯#LSG defy the odds and seal a 2-run victory over #RR after the most dramatic final moments 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/l0XsCGGuPg
धार्मिक युद्ध के लिए SC जिम्मेदार: निशिकांत के बयान से सियासी भूचाल
IPL में बिहार के वैभव सूर्यवंशी का धमाका: डेब्यू पर ही ठोके छक्के, उम्र सिर्फ 14 साल!
रिश्वतखोर दरोगा कैमरे में हुआ कैद, ई-रिक्शा चालक से वसूली रिश्वत!
जीत के बाद संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लगाया गले, खुशी से झूमे!
चक्रवाती तूफान की दस्तक: 70 किमी/घंटा की रफ़्तार से हवाएं, 21 राज्यों के लिए अलर्ट!
क्यों राहुल तेवतिया को शतक पूरा नहीं करने दिया? बटलर ने खुद बताई वजह!
सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की लग्जरी गाड़ियां देख उड़े लोगों के होश!
विमान का पहिया टूटा, आग लगी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
अहमदाबाद में इशांत शर्मा और युवा बल्लेबाज में तकरार, यूजर्स बोले- गर्मी बहुत है!
रोमांचक जीत के बाद खुशी से उछले LSG के मालिक, वीडियो हुआ वायरल!