मुंबई के विले पार्ले में स्थित 30 साल पुराने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को महानगरपालिका ने 16 अप्रैल को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद से जैन समुदाय में आक्रोश है और वे सड़कों पर उतर आए हैं.
जैन समुदाय और हिंदू समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ राजनीतिक दलों से जुड़े हजारों लोगों ने मुंबई में शनिवार को मार्च निकाला. वे मंदिर को तोड़े जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. कई प्रदर्शनकारियों की आंखों में आंसू थे, क्योंकि यह मंदिर उनकी पहचान और संस्कृति का प्रतीक था.
इस कार्रवाई के बाद मुंबई ईस्ट वॉर्ड के वॉर्ड अधिकारी नवनाथ घाडगे को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. बृहन्मुंबई नगरपालिका के आयुक्त भूषण गगरानी ने आश्वासन दिया है कि विले पार्ले में फिर से वहीं मंदिर बनाया जाएगा.
मामला 32 साल पुराने जैन मंदिर से जुड़ा है, जो विले पार्ले ईस्ट में नेमिनाथ सहकारी आवास भवन के बगल में स्थित था. मंदिर एक इमारत के पार्किंग स्थल पर बना हुआ था और इस स्थान को लेकर विवाद था.
इस मामले में ज़मीन के दावेदारों और मंदिर के ट्रस्टियों के बीच कोर्ट में क़ानूनी लड़ाई चल रही थी. अदालत ने मंदिर को ध्वस्त करने का आदेश दिया जिसके बाद मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा. हाई कोर्ट ने मुंबई महानगरपालिका को चार बार मंदिर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था.
अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के अध्यक्ष ललित गांधी का कहना है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 अप्रैल तक स्थगित कर दी थी, लेकिन नगर निगम ने 16 तारीख को सुबह 8 बजे ही कार्रवाई कर दी.
मंदिर तोड़ने की कार्रवाई के दौरान जैन समुदाय के लोगों ने विरोध किया था. स्थानीय निवासी सुनीता जैन का कहना है कि जब मंदिर तोड़ा जा रहा था, तब वे पूजा कर रही थीं. पुलिस ने उन्हें घसीटकर बाहर निकाल दिया और उन्हें कोई भी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.
जैन समुदाय का कहना है कि इस कार्रवाई से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. वे मांग कर रहे हैं कि नगर निगम इसके लिए माफी मांगे और अपने खर्च पर नया मंदिर बनवाए. साथ ही, वे इस घटना के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं.
मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल सीट से सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने कहा है कि बृहन्मुंबई नगरपालिका के आयुक्त भूषण गगरानी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि विले पार्ले में फिर से वहीं मंदिर बनाया जाएगा.
दक्षिण भारत जैन सभा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर जैन मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की है. उनका कहना है कि बॉम्बे हाई कोर्ट के मामले पर रोक लगाने के बावजूद, मंदिर को जल्दबाज़ी में ध्वस्त कर दिया गया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश में अल्पसंख्यक होना एक अभिशाप बनता जा रहा है.
कांग्रेस ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई में बीजेपी ने मंदिर पर बुलडोजर चलाया है, जिससे जैन समाज के साथ पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं.
शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने भी इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की है. उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदायों पर नज़र रखी जा रही है और एक दूसरे के लिए खड़े होने की ज़रूरत है.
🛕 जैन मंदिर वहीं फिर से बनेगा! @mybmc के आयुक्त भूषण गगरानी से मेरी बातचीत हुई, जिन्होंने अब आश्वासन दिया है कि विले पार्ले में चैत्यालय फिर से वहीं बनाया जाएगा।
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 19, 2025
आज जैन समाज के साथ विले पार्ले के जैन चैत्यालय पर तोड़क कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया और साथ ही… pic.twitter.com/eq0udSe15L
आगरा: आधी रात को 12 साल की दलित बच्ची का अपहरण, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद
पत्रकारों के सवाल पर भड़कीं अलीगढ़ की सास , बोलीं- भागो, नहीं तो तोड़ दूंगी मोबाइल!
डल झील में शिकारा पलटने के बाद सख्त नियम, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का धमाका! LSG के खिलाफ आज करेंगे IPL डेब्यू
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का, राहुल द्रविड़ भी रह गए दंग!
डूब गए 27 करोड़! पंत के 3 रन पर आउट होने से गोयनका हुए लाल, कैमरे पर चेताया
KL राहुल ने कैमरे के सामने केविन पीटरसन को किया ट्रोल, मालदीव जाने पर उड़ाया मज़ाक
भाजपा का आदमी है, निकाल बाहर कर दूंगा! राणा सांगा पर सवाल से भड़के अखिलेश यादव, वीडियो में दी धमकी
हूती विद्रोहियों ने किया अमेरिकी ड्रोन को तबाह, 3 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का नुकसान
महिला के पेट से निकला 4 फीट का सांप, डॉक्टरों के उड़े होश!