मुंबई इंडियंस (MI) रविवार 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.
मुंबई ने IPL 2025 में अपने अभियान की शुरुआत निराशाजनक ढंग से की थी. पहले पांच मैचों में से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर वापसी की है. पिछले मैच में, पांच बार की चैंपियन टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अपनी हार का सिलसिला तोड़ा. सीएसके के गेंदबाजों ने लखनऊ को 20 ओवर में 166/7 पर रोक दिया, और फिर शिवम दुबे और एमएस धोनी की नाबाद साझेदारी ने टीम को जीत दिला दी. धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. 43 वर्षीय धोनी अपनी टीम को एक और जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.
रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने के लिए 88 रनों की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह को टी20 में 300 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट चाहिए. रवींद्र जडेजा को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2,000 रन पूरे करने के लिए 11 रन चाहिए.
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक आईपीएल 2025 में कोई कमाल नहीं दिखाया है, लेकिन वे सात मैचों में 44.17 की औसत और 151.43 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाने में सफल रहे हैं. खलील अहमद ने इस सीज़न CSK को शुरुआती सफलता दिलाने में अहम योगदान दिया है.
नूर अहमद इस सीजन में CSK के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने सात मैचों में 14.25 की औसत और 12 की स्ट्राइक रेट से 12 विकेट लिए हैं. शिवम दुबे ने एमएस धोनी के साथ मिलकर नाबाद 43 रनों की साझेदारी की और चेन्नई को एलएसजी पर जीत दिलाई. एमएस धोनी ने एलएसजी के खिलाफ 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली.
रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन ख़ास रन नहीं निकले हैं. सीएसके के ख़िलाफ़ इस सीज़न खेले पहले मैच में रोहित खाता नहीं खोल पाए थे. रोहित MI और CSK के बीच खेले गए मुक़ाबलों में सबसे ज़्यादा 805 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. पिछले सीज़न जब वानखेड़े पर ही दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब रोहित ने नाबाद शतक भी जड़ा था.
सीएसके की गेंदबाजी इकाई ने इस साल दमदार प्रदर्शन किया है, जिसमें अफगान स्पिनर नूर अहमद (12 विकेट) और भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद (11 विकेट) शामिल हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस भी अपने शुरुआती सीजन की खराब फॉर्म से उबरने के लिए इस मुकाबले में मजबूती से उतरेगी.
सीएसके ने चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है. ब्रेविस शनिवार को सीएसके के साथ जुड़ चुके हैं.
अब तक खेले गए कुल 38 मैचों में MI ने 20 जबकि CSK ने 18 मैच जीते हैं. 2021 से CSK MI पर पूरी तरह से हावी रही है. इस अवधि में दोनों टीमों के बीच 8 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें छह मैच CSK जीते हैं.
संभावित प्लेइंग XI:
*Not all heroes wear capes.. some wear the 𝐁𝐥𝐮𝐞 & 𝐆𝐨𝐥𝐝 💙✨
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 19, 2025
Spot our 𝐌𝐈 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐡𝐞𝐫𝐨𝐞𝐬 at the Mumbai Airport, strike your pose & let the world know who you rep this season 🤙😎#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai | @CSMIA_Official pic.twitter.com/SRSbJ4JAov
इजरायली बमबारी में गाजा की महिला पत्रकार और उसके परिवार की दर्दनाक मौत
45 मिनट तक गिड़गिड़ाया, फिर भी नहीं देने दिया पेपर: जनेऊ के कारण छात्र को परीक्षा से रोका!
मुर्शिदाबाद हिंसा पर मिथुन चक्रवर्ती का हमला: पश्चिम बंगाल में हिंदू शरणार्थियों की तरह
IPL 2025: KKR में धमाका! चैंपियन कोच की वापसी
CJI संजीव खन्ना: देश में गृहयुद्धों के जनक? भाजपा सांसद के बयान से मचा हड़कंप
भारी तनाव में भी, पाकिस्तान के डिप्टी PM पहुंचे अफगानिस्तान: किन मुद्दों पर हुई बात?
बंद कमरे में परमाणु सुलह: रोम में ईरान और अमेरिका की गुप्त वार्ता शुरू
मैं गोल्डी बराड़ का भाई बोल रहा हूं... रंगदारी मांगने पर खुली पोल!
डूब गए 27 करोड़! पंत के 3 रन पर आउट होने से गोयनका हुए लाल, कैमरे पर चेताया
एमएस धोनी का दीपक चाहर पर फूटा गुस्सा! बल्ले से मारने दौड़े, वीडियो वायरल