भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना देश में हो रहे सभी गृहयुद्धों के लिए जिम्मेदार हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।
दुबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय अपनी सीमाओं से परे जा रहा है और मुझे चेहरा दिखाओ, मैं तुम्हें कानून दिखाऊंगा के सिद्धांत पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हर चीज के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाना है, तो संसद और राज्य विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए।
भाजपा सांसद ने धारा 377 का हवाला देते हुए कहा कि जब समलैंगिकता को अपराध माना जाता था, तब सुप्रीम कोर्ट ने एक सुबह इसे खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 368 संसद को सभी कानून बनाने का अधिकार देता है, जबकि सुप्रीम कोर्ट को केवल कानून की व्याख्या करने का अधिकार है।
दुबे ने आगे कहा कि शीर्ष अदालत राष्ट्रपति और राज्यपाल से पूछ रही है कि वे विधेयकों के संबंध में क्या करें। उन्होंने राम मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि जब इन मामलों की बात आती है, तो अदालत कागज मांगती है, जबकि मुगलों के आने के बाद बनी मस्जिदों के लिए यह कागज कहां से दिखाएं, यह सवाल उठता है।
दुबे ने सवाल उठाया कि नियुक्ति प्राधिकारी को कैसे निर्देश दिया जा सकता है? उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं और संसद इस देश का कानून बनाती है, तो फिर संसद को निर्देश देने का क्या मतलब है? उन्होंने यह भी पूछा कि किस कानून में लिखा है कि राष्ट्रपति को तीन महीने के भीतर फैसला लेना है?
दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भारत को अराजकता की ओर ले जा रहा है और जब संसद बैठेगी, तो इस पर विस्तृत चर्चा होगी।
इससे पहले, दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट कानून बनाता है, तो संसद भवन को बंद कर देना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच आई है।
#WATCH | Delhi: BJP MP Nishikant Dubey says Chief Justice of India, Sanjiv Khanna is responsible for all the civil wars happening in this country https://t.co/EqRdbjJqIE pic.twitter.com/LqEfuLWlSr
— ANI (@ANI) April 19, 2025
GT vs DC मैच में गरमागरमी: इशांत ने दिखाई उंगली, आशुतोष ने दिखाया कंधा!
मुर्शिदाबाद हिंसा पर मिथुन चक्रवर्ती का हमला: पश्चिम बंगाल में हिंदू शरणार्थियों की तरह
निलंबित पुलिस अधिकारी का EVM पर सनसनीखेज आरोप, चुनाव आयोग का करारा जवाब!
भाजपा का आदमी है, निकाल बाहर कर दूंगा! राणा सांगा पर सवाल से भड़के अखिलेश यादव, वीडियो में दी धमकी
शिक्षक ने मासूमों को सिखाई शराब, वीडियो से मचा हड़कंप
पंत भूले टॉस कॉल करना, दो बार उछाला गया सिक्का!
GT vs DC: मैदान पर अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, आशीष नेहरा भी हुए नाराज
घोड़े जैसी शक्ल वाली विशाल मछली देख उड़े लोगों के होश!
धोनी और CSK पर बात होते ही अश्विन ने पैनलिस्ट को टोका, क्या टीम में है अनबन?
आखिरी ओवर में फिर रॉयल्स की हार! आवेश खान ने कैसे पलटा मैच?