राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल-2025 में चौंकाने वाला फैसला लिया। कप्तान संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा 14 वर्षीय वैभव रघुवंशी के डेब्यू को लेकर है।
हालांकि टीम शीट के अनुसार वैभव इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में वे एकमात्र बल्लेबाज हैं। इसका मतलब है कि राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी के दौरान उनका इस्तेमाल करेगी।
संजू सैमसन के टीम में न होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि वैभव यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2019 में 16 साल 157 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। वैभव 14 साल 23 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को इस साल की मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इंपैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुनाल सिंह राठौड़
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।
इंपैक्ट सब: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह
*Keep working hard and keep making us proud, Vaibhav 🩷 pic.twitter.com/nuFh4myKmw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2025
CSK में मुंबई इंडियंस का पुराना हथियार शामिल, क्या धोनी की सेना करेगी पलटवार?
तलवारें लहराईं जा रहीं: रामजी लाल के समर्थन में उतरे अखिलेश, करणी सेना पर साधा निशाना
वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार शुरुआत: डेब्यू में ही छक्के से मचाया तहलका!
सीलमपुर मर्डर केस: लेडी डॉन ज़िकरा का बड़ा खुलासा, नाबालिगों की फौज कर रही थी तैयार
लाल सागर में हूती ड्रोन तबाह, फ्रांसीसी तोप ने किया खात्मा
ईशांत शर्मा ने युवा खिलाड़ी पर निकाली अहमदाबाद की गर्मी, धमकाते दिखे, वीडियो वायरल
GT vs DC मैच में गरमागरमी: इशांत ने दिखाई उंगली, आशुतोष ने दिखाया कंधा!
मुस्तफाबाद में इमारत का कहर: 11 की मौत, कई घायल
भारत के दामाद का PSL में धमाल, 37 पर आधी टीम ढेर, फिर इस खिलाड़ी ने बचाई लाज!
राजस्थान को हराकर लखनऊ ने पलटा खेल, टॉप 4 में बनाई जगह!