बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा विले पार्ले इलाके में एक कथित अनधिकृत जैन मंदिर को गिराए जाने के बाद विवाद गहरा गया है। इस कार्रवाई के विरोध में जैन समुदाय के हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। मुंबई उत्तर-मध्य सीट से कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि जैन मंदिर को उसी स्थान पर फिर से बनाया जाएगा।
सांसद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी के साथ उनकी बातचीत हुई है, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि विले पार्ले में चैत्यालय को वहीं फिर से बनाया जाएगा।
उन्होंने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर सीधा हमला है और देश की धर्मनिरपेक्षता पर प्रहार है। उन्होंने मांग की कि जैन समुदाय की इच्छानुसार उनका मंदिर उसी जगह पर सम्मानपूर्वक तरीके से वापस बनवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये मंदिर सिर्फ एक शिला नहीं, जैन समाज की संस्कृति का प्रतीक है।
मंदिर के ट्रस्टी अनिल शाह ने बताया कि मंदिर 1960 के दशक का था और बीएमसी की अनुमति से इसका जीर्णोद्धार करवाया गया था। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मंदिर को नियमित करने के लिए बीएमसी को प्रस्ताव भी दिया था।
आरोप है कि ध्वस्तीकरण के दौरान बीएमसी अधिकारियों ने जैन धार्मिक नेताओं के अनुरोध को अनसुना कर दिया और मंदिर की धार्मिक पुस्तकें और वस्तुओं को हटाने का समय नहीं दिया। नगर निगम कर्मचारियों पर जैन धर्म की पवित्र किताबें और पूज्य वस्तुएं सड़क पर फेंकने का भी आरोप है, जिससे जैन समुदाय में आक्रोश है। समाज की मांग है कि मंदिर को उसी स्थान पर फिर से स्थापित किया जाए।
🛕 जैन मंदिर वहीं फिर से बनेगा! @mybmc के आयुक्त भूषण गगरानी से मेरी बातचीत हुई, जिन्होंने अब आश्वासन दिया है कि विले पार्ले में चैत्यालय फिर से वहीं बनाया जाएगा।
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 19, 2025
आज जैन समाज के साथ विले पार्ले के जैन चैत्यालय पर तोड़क कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया और साथ ही… pic.twitter.com/eq0udSe15L
महाकुंभ बसाने वाले लल्लूजी टेंट में भीषण आग, सेना उतरी मैदान में!
विकेटकीपर की गलती, गेंदबाज को सजा? वरुण चक्रवर्ती ने उठाए नियम पर सवाल
गिल को आंखें दिखाने वाले अबरार को मिला जवाब, हसन अली ने उसी अंदाज में मनाया जश्न!
घोड़े जैसी शक्ल वाली विशाल मछली देख लोगों के उड़े होश!
PSL की काव्या मारन! माया अली के एक्सप्रेशन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
वाड्रा पर कसा शिकंजा: गुरुग्राम से गौतम बुद्ध नगर तक, ED ने तैयार की 3 चार्जशीट
PSL: 20 ओवर, 33 रन! कप्तान ने ही डूबा दी बेस्ट लीग की लुटिया!
बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या: भारत का सख्त रुख, यूनुस सरकार को कड़ी चेतावनी!
मैं गोल्डी बराड़ का भाई बोल रहा हूं... रंगदारी मांगने पर खुली पोल!
केजरीवाल के दामाद संभव जैन: पढ़ाई के साथ डांस में भी माहिर, वायरल हुआ वीडियो