मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में कई विवादास्पद पल देखने को मिले। इन्ही में से एक था हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की गलती पर रियान रिकेल्टन को नॉटआउट दिया जाना। अब इस नियम पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती द्वारा। उनका कहना है कि किसी और की भूल की सजा गेंदबाज या टीम को क्यों मिले?
यह घटना तब हुई जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। रियान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे। सातवें ओवर में जीशान अंसारी की गेंद पर रिकेल्टन का कैच पैट कमिंस ने लपका। रिकेल्टन लगभग डगआउट में पहुंचने ही वाले थे कि चौथे अंपायर ने उन्हें रोका।
फिर, थर्ड अंपायर ने क्लासेन के ग्लव्स की जाँच की और उसे नो बॉल करार दिया। अंपायर ने पाया कि गेंद फेंके जाते समय क्लासेन का हाथ स्टंप्स के बगल में था। एमसीसी के नियम 27.3 के अनुसार, गेंद को फेंकते समय विकेटकीपर का हाथ विकेट के पीछे होना चाहिए। नतीजतन, रिकेल्टन को जीवनदान मिला।
रिकेल्टन ने इस मौके का फायदा उठाया और 23 गेंदों में 31 रन बनाए। सबसे बड़ी बात यह थी कि नो बॉल के साथ फ्री हिट भी दी गई।
वरुण चक्रवर्ती ने इस नियम पर अपनी राय जाहिर करते हुए इसे बदलने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर विकेटकीपर के दस्ताने स्टंप के सामने आते हैं, तो उसे डेड बॉल घोषित किया जाना चाहिए और विकेटकीपर को चेतावनी दी जानी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा न करे। उन्होंने सवाल उठाया कि गेंदबाज ने क्या गुनाह किया है कि उसे नो बॉल और फ्री हिट की सजा मिले।
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मुंबई के लिए किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन टुकड़ों में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम जीतने में सफल रही। यह मुंबई की सात मैचों में तीसरी जीत थी। वहीं, सनराइजर्स को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। विल जैक्स को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Ryan Rickelton has been given not out on a clear catch because Klassen’s gloves was just infront of the stumps.
— NoFilterThoughts (@6Opinions) April 17, 2025
IPL never ceases to amaze#IPL2025 #MIvSRH pic.twitter.com/PhN5oopVfQ
मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने पर आक्रोश, सड़क पर उतरा जैन समाज; अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना
तलवारें लहराईं, अखिलेश का हमला: मुझे गोली मारने की धमकी देने वाला सीधा आदमी, सरकार का हाथ!
यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट: 30 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं की चेतावनी!
IPL 2025: क्या काव्या मारन का टूटा दिल? कप्तान कमिंस छोड़ेंगे SRH का साथ!
जीत के बाद श्रेयस अय्यर हुए चहल के फैन, बताया RCB मैच से पहले दिया था कौन सा ‘गुरु मंत्र’
मुस्तफाबाद में इमारत का कहर: 11 की मौत, कई घायल
कैमरे में कैद लाइव मौत: जिम में वर्कआउट करते व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत
वैभव सूर्यवंशी: 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू कर रचा इतिहास
ट्रंप का MS-13 वाला ट्वीट: डेमोक्रेट्स में मची खलबली, क्या है पूरा मामला?
ब्राह्मणों पर टिप्पणी: अनुराग कश्यप विवादों में, मंत्री ने मांगी माफी