चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर और उनके बेटे धनंजय खींवसर की भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा के साथ तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है.
बुधवार को ज्योति मिर्धा ने इशारों-इशारों में मंत्री गजेंद्र को धृतराष्ट्र तक कह दिया था. जिसके जवाब में धनंजय सिंह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए मिर्धा पर निशाना साधा.
धनंजय ने लिखा, वेश बदला, दल का झंडा थामा, पर मन की कुटिलता अब भी वही पुरानी है. नवागमन तो हुआ है संगठन में, पर नीति-निष्ठा की राह अभी भी अनजानी है. यह दल है तप, त्याग और अनुशासन का प्रतीक, यहां स्व नहीं, समूह होता है असली संगीत. जहाँ संगठन से बढ़कर कुछ नहीं होता, और अटल निष्ठा हर कर्म पलता.
विवाद की शुरुआत खींवसर के कांग्रेस विधायक रेवंत राम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लिखे एक शिकायती पत्र से हुई. पत्र में डांगा ने आरोप लगाया कि खींवसर विधानसभा में अभी भी हनुमान बेनीवाल का दबदबा है और उनकी बात नहीं सुनी जा रही.
नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने इसे गंभीर विषय बताया और दावा किया कि पत्र लीक करने वाले पार्टी के ही व्यक्ति का पता चल गया है.
लोगों में चर्चा थी कि पत्र लीक करने में चिकित्सा मंत्री या उनके परिवार का हाथ है. इस पर धनंजय ने ट्वीट किया था, नव आगमन, नई उड़ान, पहले समझो, फिर करो गुमान. एक क्षेत्रीय नेत्री को बस यही संदेश, अनुशासन ही संगठन का विशेष आदेश! उन्होंने आगे लिखा, संदेश गिराने से पहले सोच लेना, गिरा तो मसला बनकर खड़ा हो जाऊंगा. अभी तो चल रहा हूं अकेला, रोकोगे तो काफिला बन जाऊंगा.
इसके जवाब में ज्योति मिर्धा ने बुधवार को बिना नाम लिए गजेंद्र खींवसर पर निशाना साधते हुए कहा था, धतराष्ट्र की प्रॉब्लम ये नहीं थी की वो अंधे थे प्रॉब्लम ये थी की वो पुत्र मोह में अंधे थे. और इसकी वजह से हमारा जो पूरा इतिहास था वो बदल गया था.
मिर्धा ने दावा किया कि उन्होंने सारे सबूत मुख्यमंत्री के सामने रख दिए हैं और पार्टी की अनुमति मिलने पर वे उन्हें सार्वजनिक करने को तैयार हैं.
*नवागत हो, स्वागत है... पर!
— Dhananjai Khimsar (@DS_Khimsar) April 17, 2025
एक सुझाव
वेश बदला, दल का झंडा थामा,
पर मन की कुटिलता अब भी वही पुरानी है।
नवागमन तो हुआ है संगठन में,
पर नीति-निष्ठा की राह अभी भी अनजानी है।
यह दल है तप, त्याग और अनुशासन का प्रतीक,
यहाँ स्व नहीं, समूह होता है असली संगीत।
जहाँ ‘संगठन’ से बढ़कर… pic.twitter.com/1atyB2G1AC
विधानसभा चुनाव से पहले NDA की चौंकाने वाली जीत, बिना लड़े 325 सीटें!
केकेआर में वापसी: अभिषेक नायर फिर थामेंगे जीत का दामन!
कैमरे में कैद लाइव मौत: जिम में वर्कआउट करते व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत
वक्फ कानून के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश: मंगलुरु में आजादी के नारे, हैदराबाद में प्रदर्शन की तैयारी
भारत-अमेरिका रिश्तों पर सवाल: सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार से उम्मीद छोड़ने को कहा
लाल सागर में हूती ड्रोन तबाह, फ्रांसीसी तोप ने किया खात्मा
हारी RCB, फिर भी टिम डेविड बने मैन ऑफ द मैच ! जानिए ये अनोखा करिश्मा कैसे हुआ
विराट कोहली: 1 रन बनाकर ट्रोलर्स के निशाने पर!
राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में, IMD ने धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया
BCCI से निकाले गए अभिषेक नायर को मिला नया ठिकाना, KKR में की एंट्री