मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की टीम टॉस जीतने से मैच जीतने तक अपने बेहतर प्लान को पिच पर उतारने में कामयाब रही.
जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने अपने लंबे अनुभव का बखूबी प्रदर्शन किया और हैदराबाद के ओपनर्स को हाथ नहीं खोलने दिए. फिर बल्लेबाजों ने पिच पर संयम दिखाया और टीम को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई. इंजरी से लौटे बुमराह अभी पूरी तरह लय में नहीं आए हैं, इसके बावजूद इस मैच में उनकी गेंदों पर बल्लेबाज जूझते दिखे.
वानखेड़े की धीमी पिच पर ट्रैविस हेड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने के लिए संघर्ष करते दिखे और अंत में 29 गेंदों पर महज 28 रन बनाकर आउट हुए.
विल जैक्स ने तीन ओवरों में महज 14 रन खर्च कर दो विकेट झटके. मैच की शुरुआत में अहम कैच टपकाने वाले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर विल जैक्स जल्द ही संभल गए और धीमी पिच का बढ़िया फायदा उठाया. अपने तीन ओवरों में उन्होंने महज 14 रन खर्च कर दो विकेट (हेड और किशन) झटके, फिर बल्ले से सर्वाधिक 36 रनों की अहम पारी खेली. दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर विल जैक्स का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा और वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
रोहित ने 26 रनों की पारी खेली जो आईपीएल के इस सीजन में उनकी सबसे बड़ी पारी है. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भले ही रोहित एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन जहां हैदराबाद के ओपनर्स पावरप्ले का फायदा उठाने में नाकाम रहे वहीं जब मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा ने जल्द ही लय पकड़ी और अपने चिर परिचित अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी की. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के जड़े.
पैट कमिंस ने इस मुकाबले में न केवल सबसे अधिक तीन विकेट झटके बल्कि बल्ले और फील्डिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया पर बतौर कप्तान उनके फैसले पर सवाल भी उठे. कमिंस के नंबर- 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरने और इम्पैक्ट प्लेयर की योजना पर सवाल उठे. स्पिनर्स के कम इस्तेमाल को लेकर भी कमिंस पर पहले सवाल उठे हैं.
सात मैचों में पांचवी हार के बाद हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में 9वें पायदान पर बरकरार है और टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यहां से उन्हें अब अगले सात मैचों में से छह में जीत हासिल करनी होगी.
दूसरी ओर मुंबई की टीम लगातार दो जीत के बाद सातवें पायदान पर आ गई है तो इसमें टीम प्रदर्शन के साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या का भी अहम किरदार रहा. पांड्या खुद के प्रदर्शन को भी उतनी ही अहमियत देते हैं, जितनी वो टीम के अन्य खिलाड़ियों से चाहते हैं. गेंदबाज़ी के दौरान अपनी योजनाओं को पूरी तरह पिच पर उतार दिया, इसके लिए हार्दिक बधाई के पात्र हैं. हैदराबाद की टीम का पहला विकेट हार्दिक ने ही चटकाया और फिर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो केवल 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को जीत के मुहाने तक ले गए.
अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है.
1️⃣0️⃣0️⃣ sixes in #TATAIPL at आपलं घर Wankhede ✅😎#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #MIvSRHpic.twitter.com/g0HG9xOnKF
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2025
चिन्नास्वामी स्टेडियम: बारिश के बाद मिनटों में सूखा मैदान!
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, 18 करोड़ का खिलाड़ी लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर
छक्कों के बादशाह की CSK में एंट्री! धोनी को मिला नया ब्रह्मास्त्र
हरियाणा में सड़कों का कायाकल्प: 18 फीट तक बढ़ेगी चौड़ाई
क्रूर अध्यापिका ने 5 वर्षीय बच्ची को पीटा, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम
मुर्शिदाबाद दंगा पीड़ितों से मिलने के बाद बंगाल के राज्यपाल का बड़ा बयान: पुलिस पर लोगों को रोकने का आरोप, भड़का प्रदर्शन
भारत-अमेरिका रिश्तों पर सवाल: सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार से उम्मीद छोड़ने को कहा
जलियांवाला बाग की अनकही कहानी: केसरी 2 ने जीता दर्शकों का दिल!
शाहरुख खान के एयरपोर्ट वीडियो से उठा बवाल, क्या भारत में VIP कल्चर हद से ज़्यादा?
लाइव मैच में साथी खिलाड़ी पर भड़के श्रेयस अय्यर, दी गंदी गालियां!