तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के अनईकट्टु तालुका के कट्टुकोलै गाँव में 150 परिवारों को वक्फ बोर्ड ने अपनी कृषि भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया है, जिससे गाँव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इन परिवारों का मुख्य स्त्रोत यही भूमि है।
वक्फ बोर्ड ने इन जमीनों को वक्फ की संपत्ति घोषित करते हुए ग्रामीणों को या तो जमीन खाली करने या दरगाह को टैक्स देने का फरमान जारी किया है। पीड़ित ग्रामीणों ने वेल्लोर के डीएम को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
सैयद अली सुल्तान शाह के नाम से जारी नोटिस में कहा गया है कि ये जमीनें दरगाह की हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछली 4 पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और उनकी आजीविका कृषि पर निर्भर है। उनके पास सरकार द्वारा जारी दस्तावेज भी हैं।
हिन्दू मुन्नानी संगठन के नेता महेश ने प्रशासन से 330/1 सर्वे नंबर के तहत आने वाली जमीनों का मालिकाना हक ग्रामीणों को सौंपने की मांग की है।
इस मामले में कांग्रेस विधायक हसन मौलाना ने आश्वासन दिया है कि किसी को भी उनकी जमीन से नहीं हटाया जाएगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर जमीन वक्फ बोर्ड की साबित होती है तो ग्रामीणों को दरगाह को किराया देना होगा। उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि एक बार जो जमीन वक्फ की हो जाती है, वो हमेशा के लिए वक्फ की ही रहती है।
बालाजी नाम के एक शख्स के घर और दुकान पर भी वक्फ ने दावा ठोक दिया है। सैयद सद्दाम नामक व्यक्ति, जो स्थानीय मस्जिद और दरगाह का केयरटेकर है, ने नोटिस भिजवाया है। सद्दाम का कहना है कि ये संपत्ति 1954 से वक्फ की है और उसके पास इसके दस्तावेज भी हैं।
डीएम ने ग्रामीणों को फिलहाल किराया न देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि पहले भी तमिलनाडु में वक्फ बोर्ड 1500 वर्ष पुराने मंदिर पर दावा ठोक चुका है। त्रिची के नजदीक स्थित पूरे तिरुचेंथुरई गाँव को ही वक्फ की संपत्ति बता दिया गया था। उस समय ग्रामीणों ने सवाल उठाया था कि क्या मंदिर संपत्ति भी वक्फ बोर्ड के स्वामित्व में है और इसका आधार क्या है?
Another Tamil Nadu village claimed by Waqf. 150 families get eviction notice from Waqf.#TamilNadu #Waqf #news #ITVideo pic.twitter.com/bR2isn48NP
— IndiaToday (@IndiaToday) April 15, 2025
लाइव मैच में धोनी की नाक बही, बच्चों की तरह कॉलर से पोंछते कैमरे में कैद
बिहार की राजनीति: CM का चेहरा कौन? तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा!
नन्ही आवाजों ने CM को बताई कहानी: स्कूल ने बढ़ाई फीस, अभिभावकों से वसूली जा रही है मनमानी!
IPL इतिहास में पहली बार: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया सबसे छोटा स्कोर!
राजस्थान कांग्रेस में कलह: दो विधायकों की ग़ैरमौजूदगी पर डोटासरा का हमला, स्लीपर सेल खत्म करने की चेतावनी
गैस चूल्हे से बनाया शावर! शख्स का जुगाड़ देख लोगों ने पीटा सिर
16 साल के लड़के ने दांतों से खींचा ट्रैक्टर, सबकी आंखें रह गईं खुली की खुली!
करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने मानी अपनी गलती, कहा - मैं लेता हूं सारा दोष
क्या ये मुमकिन है? 16 साल के लड़के ने दांतों से खींचा 1500 किलो का ट्रैक्टर!
केंद्र-राज्यपाल टकराव के बीच स्टालिन का बड़ा दांव: तमिलनाडु की स्वायत्तता का प्रस्ताव!