नीमच, मध्यप्रदेश में तीन जैन मुनियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. मुनि एक मंदिर में आराम कर रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने तुरंत विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने मुनियों से मिली जानकारी के आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सिंगोली थाना क्षेत्र के कछला गांव में हुई. रविवार, 13 अप्रैल की रात बालाजी मंदिर में तीन श्वेतांबर जैन साधु आराम करने के लिए रुके थे. उनका इरादा राजस्थान की ओर जाने का था.
आरोप है कि शराब के नशे में धुत कुछ बदमाश मंदिर पहुंचे और मुनियों के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद आरोपियों ने लोहे की रॉड और डंडों से उन पर हमला कर दिया. मुनियों के चिल्लाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे. मुनियों के शरीर पर कई चोटें आई हैं.
स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में सिंगोली में प्रदर्शन किया और सकल जैन समाज ने सिंगोली बंद का आह्वान किया. विधायक ओम प्रकाश सकलेचा और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत के बाद विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया गया.
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि विशेष सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें एक 16 साल का नाबालिग भी शामिल है. बाकी पांच की उम्र 20 वर्ष के आसपास है. सभी आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान गणपत नायक, गोपाल भोई, कन्हैयालाल भोई, राजू भोई और बाबू शर्मा के रूप में की है. इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस ने कार्रवाई की है और लगभग छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा.
सूत्रों के अनुसार, कछला गांव के लोगों ने पहले ही पुलिस को सूचित किया था कि चित्तौड़गढ़ जिले के कुछ युवक गांव में संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हमले में घायल हुए तीनों जैन मुनियों को एक धर्मशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
*#WATCH | Neemuch: Regarding the reported attack on Jain monks in Neemuch, MP Dy CM Jagdish Devda says, ... Action has been taken by the police and about six people have been arrested. Strictest action will be taken. The law will do its job. No such people will be spared. pic.twitter.com/gHXQdbp1Gp
— ANI (@ANI) April 14, 2025
रमनदीप सिंह का हैरतअंगेज कैच, श्रेयस अय्यर हुए शून्य पर आउट!
मुर्शिदाबाद हिंसा: पूरे भारत के लिए खतरे की घंटी, जड़ें समझना ज़रूरी
बेमेल प्यार का खौफनाक अंजाम: तीन बच्चों की मां और प्रेमी ने की आत्महत्या!
90 के दशक के लौंडे : शोएब अख्तर ने हफीज को PSL में जमकर धोया
अनफिट चहल ने पलटा मैच! कोच पोंटिंग का खुलासा, कप्तान अय्यर की चेतावनी
जीत की खुशी में झूमी प्रीति जिंटा, डर के मारे कांप रही थीं पहले!
धोनी ने पंत को बताया अपना सीक्रेट रनआउट फॉर्मूला! कैमरे में कैद हुई गुफ्तगू
तमिल सिनेमा जगत में शोक की लहर, अभिनेता-निर्देशक एसएस स्टेनली का 58 वर्ष की आयु में निधन
लॉस एंजिल्स में दुनिया की पहली स्पर्म रेस , हाई-टेक कैमरों से रोमांच
दुल्हन को चढ़ा गुस्सा, दूल्हे को स्टेज पर ही जड़ा थप्पड़!