बुर्का उतारने वाले छहों युवक पुलिस की गिरफ्त में लंगड़ाते दिखे
News Image

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में एक युवती का जबरदस्ती बुर्का उतारने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छहों युवक सोमवार को लंगड़ाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने खुद इन युवकों का वीडियो जारी किया है।

वीडियो में दो पुलिसकर्मी युवकों को कहीं ले जाते हुए दिख रहे हैं और सभी छह युवक सीधे चल भी नहीं पा रहे हैं। कोई घुटने पर हाथ रखकर चल रहा है तो किसी ने अपनी कमर पर हाथ रखा हुआ है।

आरोप है कि इन युवकों ने मीनाक्षी चौक के पास एक हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही युवती को जबरदस्ती रोककर उसका बुर्का उतार दिया था और मारपीट भी की थी। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर छह युवकों को गिरफ्तार किया था।

जानकारी के अनुसार, खालापार की रहने वाली मुस्लिम महिला एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करती है। उसी कंपनी में शामली के इस्माइलपुर गांव का रहने वाला सचिन भी काम करता है।

शनिवार को सचिन महिला के घर गया था क्योंकि उसे एक जगह से किश्त उतारनी थी। महिला ने अपनी बेटी को सचिन के साथ बाइक पर भेज दिया था।

जब युवक और युवती वापस लौट रहे थे, तब खालापार में दर्जी वाली गली में आठ-दस युवकों ने दोनों को रोक लिया। उन लोगों ने पहले दोनों को पीटा।

इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए एक बैटरी की दुकान में ले गए। वहां भी दोनों के साथ मारपीट की गई। इसी दौरान जबरदस्ती युवती का बुर्का उतार दिया। उसकी चोटी भी खींची गई और उसके कपड़ों को भी खींचने की कोशिश हुई। इसका वीडियो भी बनाया गया।

युवती के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग जुट गए और युवती और युवक को बचाया। घटना का वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया।

इसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। वीडियो से युवकों की पहचान की और एक-एक कर छह युवकों - शोएब, शमी, सरताज, शादाब, उमर और अर्श को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब इन युवकों का वीडियो जारी किया तो इसमें सभी युवक लंगड़ाते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर युवकों की हरकत के साथ ही पुलिस द्वारा जारी किया गया यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रमनदीप का हैरतअंगेज कैच, श्रेयस अय्यर 9 साल बाद हुए शून्य पर आउट!

Story 1

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद का नया दावा: हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ!

Story 1

सुनील नरेन का बल्ला अंपायर की पकड़ में, मैदान पर उतरने से रोका!

Story 1

रमनदीप सिंह का करिश्मा! बैक टू बैक अद्भुत कैच, देखकर सब रह गए दंग

Story 1

धोनी ने पंत को बताया अपना सीक्रेट रनआउट फॉर्मूला! कैमरे में कैद हुई गुफ्तगू

Story 1

दिल्ली में किसे मिलेगी बिजली सब्सिडी? कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला!

Story 1

गैस चूल्हे का ऐसा उपयोग! शख्स ने बनाया शावर, देख लोग हुए हैरान

Story 1

13 शादियां, जहरीली खीर और लूट: हरदोई में लुटेरी दुल्हनों का पर्दाफाश

Story 1

बिहार चुनाव: सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार, तेजस्वी ने कहा - हम तय कर लेंगे

Story 1

मुर्शिदाबाद हिंसा: बांग्लादेशी उपद्रवियों का हाथ, केंद्र ने भेजी अतिरिक्त सुरक्षा