प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति से मुस्लिम समाज को नुकसान हुआ है, क्योंकि पार्टी ने केवल कुछ कट्टर मुस्लिम पंथियों को ही खुश किया है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, ये कहते हैं कि उन्होंने मुसलमानों के हितों में काम किया। वोटबैंक के भूखे इन राजनेताओं से मैं कहना चाहता हूं कि अगर सच्चे अर्थ से आपके दिल में मुसलमानों के लिए थोड़ी भी हमदर्दी है, तो कांग्रेस अपना पार्टी अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाए।
हरियाणा के हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करके पार्टी पर वोटबैंक का वायरस फैलाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के लिए वक्फ अधिनियम का विरोध कर रही है।
वक्फ कानून के विरोध को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश के नागरिकों के अधिकारों को छीनना और मुसलमानों को देना, इनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही। अगर सच्चे अर्थ से आपके दिल में थोड़ी भी हमदर्दी है, तो कांग्रेस अपनी पार्टी का अध्यक्ष मुसलमान को बनाए। आप क्यों नहीं बनाते हैं? आप संसद में टिकट देते हैं तो आप 50 प्रतिशत मुसलमानों को दो। वो जीतकर आएंगे तो अपनी बात बताएंगे। लेकिन कांग्रेस को ये नहीं करना है। कांग्रेस को पार्टी में मुसलमानों को कुछ नहीं देना है। यही कांग्रेस की सच्चाई है।
नए वक्फ कानून पर पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीब, बेसहारा महिलाओं और बच्चों का भला होना चाहिए था। अगर ईमानदारी से इस्तेमाल हुआ होता, तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। लेकिन इससे मुट्ठीभर मुसलमान माफियाओं का भला हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि ये भूमाफिया दलित, पिछड़ों, आदिवासियों, विधवा महिलाओं की संपत्ति लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, तब जाकर इस कानून की चर्चा आई। हिसार की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ कानून में बदलाव के बाद गरीबों से जो लूटा जा रहा है, वो बंद होने वाला है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक जिम्मेदारी वाला और महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने एक प्रावधान किया है, जिसके तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, मुस्लिम महिलाओं को उनका हक भी मिलेगा और भविष्य में उनका हक सुरक्षित रहेगा।
*We must never forget how Congress treated Babasaheb Ambedkar. They repeatedly disrespected him and ensured his defeat in two elections.
— BJP (@BJP4India) April 14, 2025
Their goal was to sideline him completely — they conspired to keep him out of the political setup. Even after his passing, they made efforts to… pic.twitter.com/bQoLL2ubQw
केसरी 2: जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद का सच, अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस!
सुनील गावस्कर ने निभाया वादा, विनोद कांबली को मिलेगी हर महीने वित्तीय सहायता!
क्या ये मुमकिन है? 16 साल के लड़के ने दांतों से खींचा 1500 किलो का ट्रैक्टर!
एलियन का बदला: UFO ने रूसी रेजिमेंट को पत्थर में बदला, CIA का सनसनीखेज खुलासा!
मनमानी फीस वसूली पर दिल्ली CM का कड़ा एक्शन, स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी!
लक्ष्मीबाई कॉलेज: डूसू अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के ऑफिस में लीपा गोबर, मचा हड़कंप!
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के होटल में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल
लॉस एंजिल्स में दुनिया की पहली स्पर्म रेस , हाई-टेक कैमरों से रोमांच
नन्ही शिकायत, बड़ा एक्शन: सीएम ने स्कूल फीस बढ़ोतरी पर दिए जांच के आदेश!
केंद्र-राज्यपाल टकराव के बीच स्टालिन का बड़ा दांव: तमिलनाडु की स्वायत्तता का प्रस्ताव!