मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा पर राज्य सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो विवादों के घेरे में आ गई है. हिंसा के बाद बंगाल में हो रहे पलायन पर उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है.
मंत्री हाकिम ने कहा कि लोग बंगाल से बंगाल में ही पलायन कर रहे हैं. उनके अनुसार, बंगाल सुरक्षित है, इसलिए जो राज्य के भीतर ही पलायन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि डीजीपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि एक घटना घट गई है, जिसे लेकर इतना बवाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने गुजरात में हुई एक बड़ी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तब लोग चुप थे, तो आज ऐसा क्या हो गया.
फिरहाद हाकिम ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह नहीं होनी चाहिए थी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह बंगाल की पवित्र भूमि है.
मुर्शिदाबाद में हिंसा की शुरुआत शुक्रवार को सूती में हुई थी. इसके बाद जंगीपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात संभालने की कोशिश की. इसी दौरान सूती से 10 किमी दूर शमशेरगंज में भी बवाल की खबरें आईं.
पुलिस बल सूती में हाइवे से जाम हटवाने में जुटा रहा, जिसके कारण वह शमशेरगंज तक नहीं पहुंच पाया, जहां हिंसा का तांडव मचा रहा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेंट्रल फोर्स BSF को तैनात करना पड़ा, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. हिंसा दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चलती रही. मालदा और बहरामपुर से फोर्स आने के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के अनुसार, भीड़ ने पहले नेशनल हाइवे 34 जाम किया था. जब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तो पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया. दो दिन पहले भी मुर्शिदाबाद पुलिस पर हमला हुआ था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी थी.
पहले भी एनआरसी के दौरान मुर्शिदाबाद में जबरदस्त हिंसा देखने को मिली थी. शुक्रवार को, मुर्शिदाबाद में नमाज के बाद वक्फ विधेयक के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और नेशनल हाइवे 34 को ब्लॉक कर दिया. पुलिस द्वारा हाइवे से अवरोध हटाने की कोशिश करने पर उनके साथ झड़प हो गई. उसी समय, मुर्शिदाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर शमशेर गंज में भी हजारों लोग नेशनल हाइवे पर जमा हो गए.
*#WATCH | Kolkata | On Murshidabad exodus, TMC leader and West Bengal Minister Firhad Hakim says, They are migrating within Bengal only... Everything is alright... The situation happened, it happened... Though it is condemnable and police will uncover who was behind it... pic.twitter.com/4KH5A5hLmv
— ANI (@ANI) April 14, 2025
PBKS बनाम KKR मैच में सुनील नरेन की संदिग्ध हरकत, अंपायर ने रोका, वीडियो वायरल!
नशे में धुत यात्री ने विमान में मचाया कोहराम, सीट बेल्ट से बांधने पर भी शांत नहीं हुआ
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिंदी हटने से सोशल मीडिया पर उबाल, KIA ने दी सफाई
IPL के बीच श्रेयस अय्यर का धमाका, ICC का खास तोहफा! क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ ये चमत्कार
शादी के खेल में दुल्हन जीती, दूल्हे ने मारा थप्पड़, रिश्तेदार हैरान
बेंगलुरु: मस्जिद के बाहर बुर्का पहनी महिला को तालिबानी सजा, भीड़ ने डंडों से पीटा
धोनी का हैरतअंगेज रन-आउट: उथप्पा ने बताया तुक्का !
सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, कमरे में छिपा बैठा था एक और, देखते ही उड़े होश!
धोनी और गोयनका: पुरानी कड़वाहट या नई दोस्ती?
वक्फ कानून पर पाक को भारत का करारा जवाब: गिरेबान में झांकने की नसीहत!