बंगाल में वक्फ कानून को लेकर विवाद जारी है। सोमवार को भांगड़ इलाके में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
प्रदर्शनकारियों का समूह कोलकाता की ओर बढ़ रहा था। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए थे। बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया।
बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद हिंसा की एनआईए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद हिंसा की एनआईए जांच होनी चाहिए। अधिकारी ने शांति एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए बीएसएफ के अलावा केंद्रीय बलों की आठ कंपनियों को तुरंत तैनात करने के केंद्र सरकार के कदम की सराहना की।
मुर्शिदाबाद में हिंसा की शुरुआत शुक्रवार को सूती में हुई थी। जंगीपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। इसी दौरान सूती से 10 किलोमीटर दूर शमशेरगंज में भी हिंसा की खबरें आईं।
पुलिस सूती में राजमार्ग से जाम हटाने में व्यस्त रही, जिसके कारण वह शमशेरगंज नहीं पहुंच पाई, जहां हिंसा का तांडव मचा। तब सेंट्रल फोर्स बीएसएफ को उतरना पड़ा, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
दोपहर से शुरू हुई हिंसा देर रात तक जारी रही। मालदा और बहरामपुर से जब अतिरिक्त बल पहुंचा, तब हिंसा पर काबू पाया जा सका। प्रदर्शनकारियों ने पहले नेशनल हाइवे 34 को जाम किया। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तो पत्थरबाजी शुरू हो गई। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया।
दो दिन पहले भी मुर्शिदाबाद पुलिस पर हमला हुआ था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी थी। एनआरसी के दौरान भी मुर्शिदाबाद में भीषण हिंसा हुई थी।
मुर्शिदाबाद में शुक्रवार की नमाज के बाद वक्फ विधेयक के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे और नेशनल हाइवे 34 को जाम कर दिया था। पुलिस ने जब हाईवे से अवरोध हटाने का प्रयास किया, तो उनके साथ संघर्ष शुरू हो गया। उसी समय मुर्शिदाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर शमशेरगंज में भी हजारों लोग नेशनल हाइवे पर जमा हो गए।
*#WATCH | Kolkata | West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, I have this in my petition that after such explosions and firing incidents, the NIA should investigate (in Murshidabad) as these are anti-national activities... Wherever Hindus are in the minority, they… pic.twitter.com/wdM3BgSGEd
— ANI (@ANI) April 14, 2025
सीमा पर तनाव: बंकरों में ग्रामीण, फसलों की कटाई तेज, सुरक्षा चिंता बढ़ी
पहलगाम में आतंकी हमला: नेहा ने कहा, वहां जाकर मैंने अपनी दुनिया उजाड़ ली
पहलगाम हमले के बाद इंदिरा गांधी की चर्चा क्यों?
पहलगाम हमले पर सियासत: कांग्रेस का आरोप, RSS समर्थित संगठनों ने पाकिस्तान की मंशा पूरी की
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियां होंगी एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में शामिल, मुख्यमंत्री आज करेंगे शुभारंभ
पहलगाम हमला: राष्ट्रवाद पर गोयल की नसीहत से गरमाया विपक्ष
राजा का कर्तव्य रक्षा करना, हिंदू ऐसा नहीं करेगा: भागवत का पहलगाम हमले पर संदेश
मौलवी साहब भूले माइक बंद करना, फिर सुनाई दिए ज़ोरदार खर्राटे!
कोलकाता में IPL मैच में तूफान! फटे कवर्स, खेल रुका
भारत-पाक सीमा पर तनाव: फायरिंग, आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई, और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट