क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऋतुराज गायकवाड़ के विकल्प के रूप में एक युवा खिलाड़ी का चुनाव किया है.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के दोस्त आयुष म्हात्रे हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होंगे. इसके बाद से ही हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है.
आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई, 2007 को मुंबई में हुआ था. वर्तमान में उनकी उम्र 17 साल और 272 दिन है. आयुष दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ही ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं.
आयुष ने अब तक नौ फर्स्ट क्लास और सात लिस्ट ए मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 16 पारियों में उन्होंने 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट की सात पारियों में उनका औसत 65.42 है, और उन्होंने 458 रन बनाए हैं.
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, म्हात्रे गेंदबाजी में भी कुशल हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन लिस्ट ए की चार पारियों में उन्होंने 11.28 की औसत से सात विकेट लिए हैं.
अब सवाल यह उठता है कि आयुष म्हात्रे की सैलरी कितनी होगी? IPL में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि, यह माना जा रहा है कि CSK ने आयुष म्हात्रे को उनके बेस प्राइस, 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. यानी, 14 साल के वैभव की तुलना में 17 साल के आयुष की IPL सैलरी 80 लाख रुपये कम होगी.
उम्मीद की जा रही है कि CSK उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में टीम में शामिल करेगी. मैदान में उतरते ही म्हात्रे आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. पहले स्थान पर वैभव सूर्यवंशी हैं, जिनकी वर्तमान उम्र 14 साल और 18 दिन है.
THE NEW SUPER KING OF CSK - Ayush Mhatre 💛
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
- He is just 17 years old, from Mumbai. pic.twitter.com/iXCcwZEQgP
अपने गिरेबां में झांके पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय ने वक्फ कानून पर की टिप्पणी को नकारा
ट्रंप के आदेश से गई नौकरी! भारतीय मूल की अफसर को NASA ने दिखाया बाहर का रास्ता
ये गेंदबाज सीधा पिच पर करता है अटैक ! KKR के पूर्व खिलाड़ी ने खोला ऐसा राज, IPL में मचेगा हड़कंप!
रोमांचक जीत के बाद पंजाब किंग्स टॉप 4 में, 6 टीमों का सफर लगभग खत्म!
बारिश का कहर: 5-6 दिन गरज-चमक के साथ छींटे, मौसम विभाग का अलर्ट
दहेज का दिखावा: बेटी की शादी में पिता ने ससुराल को दिया ऐसा दहेज, देखकर दंग रह गए लोग
लैंड डील केस में ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, बोले- मेरी आवाज दबाने की कोशिश
आलस की हद! 500 मीटर की दूरी पर गेम CD के लिए पोर्टर, iPhone से ऑर्डर
धोनी-दुबे की जोड़ी पर सूर्यकुमार यादव ने छेड़ा मजेदार किस्सा, फैंस हुए लोटपोट!
दादाजी का अनोखा तर्क: इस तरह पिएंगे शराब, तो रहेंगे आबाद!