मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र में उत्पात मचाया और कई परिवारों को निशाना बनाया।
हिंसा में कई गाड़ियों को आग लगा दी गई और घरों में तोड़फोड़ की गई, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। दंगे से प्रभावित लोग पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।
शमशेरगंज स्थित धूलिया में 400 हिंदू परिवारों पर हमला करने का आरोप है। इन परिवारों का कहना है कि उनके घरों में तोड़फोड़ की गई है।
दंगा प्रभावित लोग अपने घर छोड़कर भागीरथी नदी पार कर मालदा पहुंचे हैं, जहाँ वैष्णो नगर के एक स्कूल में इन सभी 400 परिवारों को आश्रय दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मुर्शिदाबाद से पलायन कर मालदा आए लोगों के लिए आश्रय और भोजन की व्यवस्था की है।
मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर, सुती, धुलियान, शमशेरगंज सहित कई इलाकों में वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, जो बाद में हिंसा में बदल गए। हिंसाग्रस्त इलाकों के लोग डरे हुए हैं और अब उन्होंने पलायन करना शुरू कर दिया है।
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में उच्च न्यायालय ने अर्धसैनिक बल तैनात करने का आदेश दिया था। इसके बाद, हिंसाग्रस्त इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की संख्या बढ़कर 1600 हो गई है। पहले 800 जवान तैनात थे। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने मुर्शिदाबाद में अर्धसैनिक बल की 16 कंपनियों को तैनात किया है।
मुर्शिदाबाद हिंसा और एसएससी शिक्षकों की नौकरी जाने को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने कहा, डिवीजनल बेंच ने सीएपीएफ को सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पूरी आजादी दी है। ममता बनर्जी के लिए यह शर्म की बात है कि मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग अपना घर छोड़कर जान बचाने के लिए मालदा जा रहे हैं। यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। न नौकरी है, न स्वास्थ्य, न शिक्षा व्यवस्था, सिर्फ वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण है।
उन्होंने आगे कहा, हिंदुओं पर अत्याचार किया जाता है, हिंदुओं को मारा जाता है, हिंदुओं की दुकानें लूटी जाती हैं, हिंदू मंदिरों को नष्ट किया जाता है।
*#WATCH | Kolkata: West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, The divisional bench has given full freedom to CAPF to restore normalcy. It is a matter of shame for Mamata Banerjee that Hindu people of Murshidabad are leaving their homes and going to Malda to save their… pic.twitter.com/NEx46gqylE
— ANI (@ANI) April 13, 2025
आगरा में बीच सड़क पर स्कूली लड़कियों से अश्लीलता, सीसीटीवी फुटेज से मचा हड़कंप
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
धोनी का DRS लेने से इनकार, 24 वर्षीय खिलाड़ी मैदान पर अड़ा, थाला को गलत साबित किया!
DRS में धोनी से हुई चूक, गेंदबाज की जिद ने बचाया!
मुसलमान में बाबर का डीएनए तो तुममें किसका? रामजीलाल सुमन का नया विवादित बयान
बीच सड़क पर पत्नी ने पति को पीटा, वायरल हुआ वीडियो!
दहेज देखकर खुली रह गई आँखें! दूल्हे के पूरे परिवार को मिला मनपसंद गिफ्ट, वीडियो वायरल
गोलगप्पे के सपने दिखाकर आलसी बेटे ने खाई चांटे, मां ने दिखाए दिन में तारे
गुना हिंसा: पत्थरबाजों को फांसी दो, घर पर बुलडोजर चलाओ - धीरेंद्र शास्त्री
क्या पाकिस्तान करेगा आईपीएल की बराबरी? मैन ऑफ द मैच को हेयर ड्रायर, PSL की हुई जगहंसाई