राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच जयपुर में होने वाले आईपीएल 2025 मुकाबले से पहले, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का भावुक मिलन हुआ. राहुल द्रविड़, जो इस सीजन में राजस्थान फ्रेंचाइजी के हेड कोच हैं, सीजन शुरू होने से पहले बेटे के साथ खेलते हुए घायल हो गए थे और व्हीलचेयर पर हैं.
मैच से पहले विराट कोहली द वॉल राहुल द्रविड़ के सामने एक पैर पर झुककर उन्हें गले लगाते हुए दिखे. दोनों टीमें मैच से पहले अभ्यास सत्र में व्यस्त थीं, लेकिन विराट कोहली ने जैसे ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज को देखा, तुरंत दौड़ते हुए आए और राहुल द्रविड़ से मिलने के लिए जमीन पर बैठ गए.
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो साझा करते हुए लिखा, चाहे आप छोटे हों या नंबर 18, पहले तो राहुल भाई से ही मिलना है. द्रविड़ ने भी कोहली को गले लगाया और दोनों के बीच हंसी-मजाक देखने को मिली. इन दो दिग्गजों की दोस्ती ने फैंस को भावुक कर दिया.
विराट कोहली मैदान पर भले ही आक्रामक दिखें, लेकिन ऑफ फील्ड उनके संस्कार सामने आते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने मोहम्मद शमी की मां के पैर छूकर मिसाल पेश की थी. इससे पहले, धोनी ने भी बैसाखियों पर द्रविड़ से मुलाकात की थी.
विराट का एक अन्य वीडियो है जिसमें वे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से मिलते दिख रहे हैं.
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. टीम ने अब तक पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है. वहीं, आरसीबी पांचवें स्थान पर है और उनके पास छह अंक हैं.
टूर्नामेंट में अब तक राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अपने पिछले मैच में उन्हें गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, आरसीबी ने लगातार तीन मुकाबले बाहर जीतकर वापसी की है.
अब दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, जहां राजस्थान वापसी करना चाहेगी, वहीं आरसीबी अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
*Whether you’re a young one or number 18, pehle toh Rahul bhai se hi milna hai 💗💗 pic.twitter.com/sfXARNYM4u
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2025
वक्फ बिल विरोध: दक्षिण 24 परगना में हिंसा, 8 पुलिसकर्मी घायल, बाइकें जलाईं; ममता बनर्जी की अपील
रोहित को कप्तान बना दो मैम... : फैन की गुहार पर नीता अंबानी का वायरल जवाब!
धोनी का तूफान, 236 के स्ट्राइक रेट से दिलाई CSK को जीत!
धोनी के खिलाफ जाकर गेंदबाज ने लिया रिव्यू, कैप्टन कूल हुए गलत साबित!
अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश स्थापित, जय श्रीराम के नारों से गूंजी नगरी
कांग्रेस ने संविधान की ऐसी-तैसी कर दी? पीएम मोदी का तीखा हमला
मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी का बयान: धर्म से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए
गुच्ची, डायर, वर्साचे की उड़ी नींद: चीन के TikTok ने खोली लग्जरी ब्रांड्स की पोल!
धोनी से बात करने आए बडोनी, तो पंत हुए नाराज़, बल्लेबाज को हटाया!
14 साल की तपस्या: पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप को पहनाए जूते, पूरी हुई कसम