पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। उनकी बल्लेबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन उनके जश्न मनाने के खास अंदाज ने भी सबका ध्यान खींचा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया। पंजाब ने हैदराबाद को 246 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसे अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर बौना साबित कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की।
अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी फैला दी। सेंचुरी पूरी होने के बाद उन्होंने जेब से एक पर्ची निकालकर दिखाई, जिस पर लिखा था- This One Is For My Orange Army।
मैच के बाद जब ट्रेविस हेड से इस जश्न के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाक में कहा कि अभिषेक यह पर्ची पिछले 5 मैचों से अपनी जेब में रखे हुए थे।
लेकिन अब अभिषेक शर्मा ने खुद इस पर्ची का रहस्य उजागर किया है। उन्होंने बताया कि ट्रेविस हेड का दावा झूठा था।
अभिषेक शर्मा ने कहा, मैंने यह पर्ची आज ही लिखी थी। मैं सुबह उठकर कुछ लिखता हूं। मेरे मन में अचानक विचार आया कि अगर मैं आज कुछ खास करूं, तो वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। सौभाग्य से, मुझे लगा कि आज मेरा दिन है।
अपनी विस्फोटक पारी के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि वह आमतौर पर विकेट के पीछे शॉट्स नहीं खेलते, लेकिन उन्होंने कुछ नए शॉट आज़माए, क्योंकि पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने ऑफ स्टंप के बाहर अच्छी रणनीति बनाई थी।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली।
जवाब में, सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर ले गए। हेड 66 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिषेक ने रनों की गति को कम नहीं होने दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है।
लगातार 4 मैचों में हार के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा और पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई।
Travis Head said, the note has been in the pocket of Abhishek Sharma for 6 games, glad it came out tonight . 🤣❤️ pic.twitter.com/OdUMBJSjRM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 12, 2025
दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला: महिलाओं को बेदम पीटा, साथ देने वालों को भी धमकी!
ईशान किशन की ईमानदारी पड़ी भारी, बिना आउट हुए लौटे पवेलियन, SRH को हुआ नुकसान
पहलगाम हमला: बैसरन में अमित शाह, आतंकियों ने यहीं बनाया था पर्यटकों को निशाना
असीम मुनीर के कश्मीर वाले बयान के 6 दिन बाद, जम्मू-कश्मीर में धार्मिक पहचान पूछकर हत्या!
पहलगाम में आतंक, पाकिस्तान में ISI की बड़ी मीटिंग - क्या है कनेक्शन?
पहलगाम हमले पर फूटा विराट कोहली के दोस्त का गुस्सा, पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने की मांग
कश्मीर हमला: आतंक पर भारत के पड़ोसियों की एकजुट आवाज!
LOC पर भीषण गोलाबारी: तत्तापानी सेक्टर में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने
बड़ी बीमारी से पहले शरीर देता है ये चेतावनी संकेत, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी!
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों से मिले अमित शाह; आक्रोशित परिजनों ने घेरा