उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दलित परिवार पर मुस्लिम आरोपितों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में महिलाओं को भी निशाना बनाया गया, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है।
घटना 13 मार्च 2025 को प्रतापगढ़ जिले के थानाक्षेत्र जेठवारा के गाँव कुटिलिया में घटी। महजबीन बानो नामक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके अनुसार लगभग 4 साल पहले उन्होंने अपने ही पड़ोस में रहने वाले अनुसूचित जाति के धर्मेन्द्र सरोज से प्रेम विवाह किया था। अब वे दो बच्चों की माँ हैं।
विवाह के बाद महजबीन के परिजनों ने गाँव में काफी हंगामा किया था, जिसके चलते महजबीन अपने पति धर्मेन्द्र के साथ बाहर चली गई थीं। इस बीच, महजबीन के परिजनों ने धर्मेन्द्र सरोज पर कई कानूनी कार्रवाइयाँ भी कीं।
घटना के दिन, धर्मेन्द्र पर दर्ज मुकदमे में महजबीन के बयान दर्ज होने थे। इसी सिलसिले में धर्मेन्द्र के परिजनों ने महजबीन को बुलाया था। आरोप है कि जब महजबीन 13 मार्च को दोपहर लगभग 2:45 पर धर्मेन्द्र के घर पहुँची, तो उनके भाई साबित अली, साबिर और अम्मी सगीरूल निशा लाठी-डंडे लेकर पहले से ही तैयार थे।
महजबीन के गाँव पहुँचते ही साबित, साबिर और सगीरूल निशा ने कथित तौर पर उस पर और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। शिकायत के अनुसार, ये सभी पीड़ित और उसके परिजनों को गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे और लाठी-डंडों के साथ धर्मेन्द्र के घर में घुस गए।
कहा जा रहा है कि महजबीन को तब तक लाठियाँ मारी गईं जब तक वो बेहोश होकर गिर नहीं पड़ी। साथ ही धर्मेन्द्र के परिजनों को भी माँ की गालियाँ दी गईं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक महिला पर लाठियों से वार करता दिख रहा है। वीडियो में महिला चीखते हुए रहम की भीख माँग रही है, लेकिन आरोपितों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
पुलिस ने मामले में मिली तहरीर पर केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। महिला के साथ सोशल मीडिया पर भी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग उठ रही है। सगीरूल निशा ने कथित एलन किया है की जो भी धर्मेन्द्र के परिवार का साथ देगा उसे भी मौत मिलेगी । फिलहाल इस मामले में दलित हित चिंतकों की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
*Warning- Abusive Language
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) March 18, 2025
हिंदुओं के दलित परिवार में लाठी-डंडे ले कर घुसे साबित अली और साबिर.. खातून सगीरुल निशा भी साथ
महिलाओं को बेदम होने तक पीटा. जो भी मक़्क़ उसे मारा
चेतावनी भी- साथ देने वालों का भी होगा यही हाल.
UP प्रतापगढ़. P/s जेठवारा
भीम-मीम एकता के पैरोकार चुप pic.twitter.com/cuP2ItqQYT
बोला था न मुझे जल्दी भेजो! ऋषभ पंत की निराशा का रहस्य
बीमार पत्नी, मौलवी और बेटी: शर्मनाक रिश्ते का खौफनाक सच
बिना अपील के आउट! ईशान किशन के विकेट ने मचाया बवाल, सिद्धू ने उठाए सवाल
पहलगाम हमला: परिजनों का दर्द सुनकर भावुक हुए गृहमंत्री अमित शाह
सिर्फ़ उनकी वजह से जिंदा हूं... शहीद नेवी अफसर को पत्नी की भावुक विदाई
सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर सील, पाक नागरिकों को 48 घंटे का अल्टीमेटम!
PSL 2025: लाइव मैच में थप्पड़कांड, एक चांटे से गिरा खिलाड़ी!
ई-रिक्शा वालों का खतरनाक स्टंट: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग हैरान!
पहलगाम हमला: सेना को देना पड़ा सबूत, दहशत में पर्यटक समझने लगे आतंकी!
पाकिस्तान में भी चल रहा IPL! रमीज राजा की जुबान फिसली, PSL में दे दिया आईपीएल कैच का पुरस्कार