आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक फोटो जारी करते हुए दावा किया है कि सरकार रेखा गुप्ता नहीं बल्कि उनके पति मनीष गुप्ता चला रहे हैं. आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें मनीष गुप्ता कुछ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आतिशी ने ट्वीट में लिखा, यह फोटो ध्यान से देखिए. जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं. हम पहले सुनते थे कि अगर गाँव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था.
आतिशी ने यह भी सवाल उठाया कि क्या रेखा गुप्ता को सरकारी काम संभालना नहीं आता, जिसके कारण दिल्ली में बिजली कटौती हो रही है और प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं. उन्होंने इसे बीजेपी का परिवारवाद मॉडल करार दिया है.
आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी आतिशी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता ने रेखा गुप्ता को चुना है, लेकिन सिस्टम उनके पति चला रहे हैं, जो कि शर्मनाक और अलोकतांत्रिक है.
बीजेपी ने इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे सीएम रेखा का अपमान बताया है. उन्होंने आतिशी से कुछ सवाल भी पूछे हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री कक्ष में बैठकर दिल्ली वालों को संबोधित करने का जिक्र किया गया है.
सचदेवा ने कहा कि सीएम रेखा जी के पति द्वारा उनका सहयोग करना पूरी तरह सामान्य है और राजनीति में दैनिक जन समस्याओं का निदान अति आवश्यक है और उसमें जन प्रतिनिधि के परिजनों का पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग करना सामान्य बात है. उन्होंने यह भी पूछा कि आतिशी जब मुख्यमंत्री थीं तो सचिवालय में एक भूपेंद्र चौबे काफी सक्रिय थे, उनसे उनकी सरकार का क्या संबंध था.
फिलहाल यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है और दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं.
यह फोटो ध्यान से देखिए। जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) April 12, 2025
हम पहले सुनते थे कि अगर गाँव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था। ऐसा कहा जाता था कि… pic.twitter.com/ARMX8u98WR
मंत्री के विवादास्पद बयान से झारखंड में बवाल, भाजपा नेताओं ने निकाली भड़ास
क्या पाकिस्तान करेगा आईपीएल की बराबरी? मैन ऑफ द मैच को हेयर ड्रायर, PSL की हुई जगहंसाई
एमएस धोनी से उलझे आयुष बदोनी, ऋषभ पंत ने किया बीच-बचाव! वीडियो वायरल
अखिलेश का नीला गमछा, लाल टोपी: क्या बढ़ेगी बसपा, कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किल?
पश्चिम बंगाल: भांगर में फिर भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रोहित शर्मा क्या फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान? नीता अंबानी के जवाब से मची खलबली
गुना में बवाल: विरोध प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज, 17 गिरफ्तार
राहुल द्रविड़ को बैसाखी के सहारे देख भावुक हुए विराट कोहली, की ये गुजारिश पर कोच ने अनसुनी कर दी
गुना हिंसा: पत्थरबाजों को फांसी दो, घर पर बुलडोजर चलाओ - धीरेंद्र शास्त्री
राजद विधायक का शर्मनाक व्यवहार: साड़ी बांटते हुए महिलाओं के सिर पर दे मारी साड़ी, मची भगदड़